अमेरिका में Tiger 3 की बंपर Advance Booking, पहले दिन थिएटर्स में गर्दा उड़ाएगी Salman की फिल्म
image credit: social media
Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को लेकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं। इस फिल्म को अगली 1000 करोड़ी फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म में एकबार फिर कटरीना और सलमान की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिली है और अब एकबार फिर दोनों की मजेदार जोड़ी देखने को मिलने वाली है। हालांकि कहा तो यह भी जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो रोल होने वाला है। टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग (Tiger 3 Advance Booking) भारत में तो 5 नवंबर से शुरू होगी, लेकिन यूएसए में फिल्म ने फर्स्ट डे के लिए अभी तक कितनी एडवांस बुकिंग कर ली है, जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Sunny Deol के सहारे पार लगी थी Salman के डूबते करियर की नैया, Koffee With Karan में हुआ खुलासा
अमेरिका में इतनी स्क्रीन पर होगी रिलीज (Tiger 3 Advance Booking)
सलमान खान की फिल्म भले ही दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही हो, लेकिन इसका बज अभी से बना हुआ है। साउथ के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर ने टाइगर 3 के पहले दिन के लिए अभी तक 2738 टिकट की बिक्री (Tiger 3 Advance Booking) हो चुकी है। इस हिसाब से पहले दिन का कलेक्शन 42,033 डॉलर रह सकता है। हालांकि, फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है तो ये आंकड़ा बढ़ेगा। बताते चलें कि यूएसए में फिल्म 'टाइगर 3' 388 सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसके 1200 से ज्यादा शोज चलेंगे।
https://www.instagram.com/p/Cyus7thoLMQ/
इस फिल्म ने भी विदेशों में कमाए करोड़ों
वहीं इस फिल्म को देखने के लिए लोग काफी ज्यादा इंट्रेसटेड हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान खान के फैंस देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। हालांकि सिर्फ सलमान खान की टाइगर 3 ही नहीं बल्कि इससे पहले शाहरुख खान की पठान और जवान की भी विदेशों में एडवांस बुकिंग में जमकर कमाई हुई है।
विलेन बनेंगे इमरान
मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में कटरीना कैफ और इमरान हशमी भी नजर आएंगे। फिल्म 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आएंगे। बता दें कि यह टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.