TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Aishwarya नहीं इस एक्ट्रेस के इश्क में पागल थे Salman, साइकिल से करते थे पीछा

Salman Khan Fell In Love With Rekha: क्या आप जानते हैं कि सलमान खान रेखा से शादी करना चाहते थे? हां यह सच है कि सलमान को रेखा से इश्क हो गया था।

image credit: social media
Salman Khan Fell In Love With Rekha: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों सलमान अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर भी सुर्खियों में हैं। फिल्म की रिलीज में चंद दिन बाकी है और इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़े आना शुरू हो गए हैं। 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग के पहले दिन कई रिकॉर्ड्स बना सकती है। अब तक तीन दिन के अंदर फिल्म की एडवांस बुकिंग 8 करोड़ के पार जा चुकी है। 2 लाख 88 हजार 515 टिकटें बुक हो चुकी हैं। इस हिसाब से 8 करोड़ का कलेक्शन मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म प्री-रिलीज में ही कर चुकी है। लेकिन इन सबसे इतर, क्या आप जानते हैं कि सलमान खान रेखा से शादी करना चाहते थे? हां यह सच है कि सलमान को रेखा से इश्क हो गया था। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। बहुत क्यूट है वीडियो दरअसल कुछ महीनों पहले सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह वीडियो बिग बॉस का था, जब रेखा इस शो में आई थीं। सलमान और रेखा का का वीडियो काफी क्यूट है। इस दौरान रेखा सलमान से पूछती हैं, अच्छा आप बताइए पहली बार मुझसे कहां मिले थे? इसपर सलमान कहते हैं, जब मैं जवान हो गया था, टीनएज का था तब आपसे मिला था। इसपर रेखा कहती हैं, 'बस आपको यही याद है, अगर आप इजाजत दें तो मैं बताती हूं।' https://www.youtube.com/watch?v=aoHfNt1dkAM जब हुआ इश्क इसके बाद रेखा कहती हैं, 'जब मैं सुबह-सुबह वॉक पर जाती थी, तब ये इत्ते से थे, सच में इत्ते से थे। करीब 6-8 साल के रहे होंगे और मेरे पीछे साइकिल से आते थे। इनको मालूम नहीं था कि इनको मेरे से इश्क हो गया था।' इतना सुनने के बाद दर्शक खुश हो जाते हैं और हूटिंग करने लगते हैं। फिर रेखा कहती है, 'ये सच है, ये अपने घर पर कहते थे कि मैं इस लड़की से शादी करना चाहता हूं, जब मैं बड़ा हो जाऊंगा।' वहीं, इस दौरान सलमान खान ने बताया था कि जब रेखा सुबह साढ़े पांच बजे योगा के लिए जाती थीं तो वो उन्हें देखने के लिए छत की रेलिंग पर ही आकर सो जाते थे। ताकि वो एक्ट्रेस को देखना का एक भी मौका मिस ना कर सकें। यह भी पढ़ें: बुढ़ापा भी नहीं छीन पाया इन सेलेब्स का स्टारडम, अभी तक पर्दे पर कायम है इनकी हुकूमत इन एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में रहे सलमान खान की लव लाइफ की बात करें तो उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। इसके अलावा ऐश्वर्या और कटरीना के साथ तो वह काफी लंबे तक रिलेशनशिप में रहे। बाद में दोनों कहानियां अधूरी रह गईं और इनकी अलग-अलग वजहें सामने आईं। बाद में सलमान की गर्लफ्रेंड्स की तो शादी हो गई, लेकिन भाईजान सिंगल रह गए।


Topics:

---विज्ञापन---