TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Thug Life Review: ‘सालार’, KGF जैसी फिल्मों के हैं शौकीन, तो देखें ये फिल्म, मिलेगा रियलिस्टिक गैंगस्टर ड्रामा का जबरदस्त तड़का

कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' सिनेमाघरों में आ चुकी है। वैसे तो रिलीज से पहले फिल्म को लेकर खूब चर्चा हुई, लेकिन अब देखना ये होगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है?

फिल्म 'ठग लाइफ' का रिव्यू। image credit- instagram
पॉपुलर एक्टर कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' रिलीज हो चुकी है। 38 साल बाद कमल हासन और मणिरत्नम जैसे दो पॉवर हाउस स्टोरी टेलर एक-दूसरे के साथ जुड़े हैं। इतने सालों बाद दो बड़े नाम एक साथ आए हैं, तो आप क्या उम्मीद करते हैं कि क्या सामने आएगा? 'ठग लाइफ'। अब तक आपने मणिरत्नम की जो फिल्में देखी हैं, ये उनसे अलग है। सच कहें तो कमल हासन ने पैन इंडिया फिल्म का मतलब समझाया है, जहां इंडिया की हर फिल्म इंडस्ट्री के कमाल के एक्टर्स-टेक्नीशियन्स को 'ठग लाइफ' से जोड़ दिया और इसका जबरदस्त प्रमोशन भी किया।

फिल्म की कहानी

'ठग लाइफ' की कहानी की बात करें तो ये साल 1994 में दिल्ली से शुरु होती है, जहां एक गैंगस्टर रंगराया शक्तिवेल नायकर से सुलह करने के लिए एक और गैंगस्टर सदानंद आता है, लेकिन सदानंद के हर दांव में धोखा है। इस मुलाकात के बहाने संदानंद शक्तिवेल की लोकेशन की टिप पुलिस को दे देता है। पुलिस के एनकाउंटर ऑपरेशन से रंगराया शक्तिवेल, एक छोटे ब्चे आमरन को अपनी ढाल बनाकर वहां से निकलता है, जिसकी बहन इस शूट आउट के दौरान मिसिंग हो जाती है और शक्तिवेल के गैंग की ही गोली से उसके पापा की मौत हो जाती है।

एक खूनी साजिश...

शक्तिवेल आमरन को अपनाता है और उससे वादा करता है कि एक दिन वो उसकी बहन चंद्रा को खोजकर जरूर उससे मिलवाएगा। 22 साल बाद रंगराया शक्तिवेल नायकन अपने गैंग की कमान आमरन को सौंपता है। शक्तिवेल का ये फैसला पूरे गैंग और उसकी फैमिली को नागवार गुजरता है और उसके बाद शुरु होती है एक खूनी साजिश...

कमल हासन और मणिरत्नम

2 घंटे 45 मिनट की 'ठग लाइफ' में डायरेक्टर मणिरत्नम, जिन्होंने इस कहानी को कमल हासन के साथ ही मिलकर लिखा है, वो इस शक्तिवेल के परिवार उसके वफादार और गद्दार के बीच की कहानियां तलाशते हैं। इंद्राणी के साथ शक्तिराया के साथ संबंध का ताना-बाना बुनते हैं। उसकी बीवी जीवा के साथ उसके रिश्ते की मजबूती को दिखाते हैं और बताते हैं कि शक्तिवेल में लाख बुराई सही, लेकिन वो अपने परिवार को प्यार करता है।

कमाल का है क्लाइमैक्स 

शुरुआत से क्लाइमेक्स तक फिल्म बेहतरीन है और क्लाइमैक्स में रंगाराया शक्तिवेल और आमरन के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन के बैकड्राप पर एक छत पर हुई फाइट तक स्टाइल भी है और रियलिज्म भी। हां कहानी, दो मौकों पर स्लो होती है, जब कैलाश पर्वत के करीब अपनों के धोखे का शिकार हुए रंगराया शक्तिवेल को बौद्ध भिझुओं से बचाने की कहानी को सिर्फ नरेशन में समझा दिया जाता है, तो वो अटपटा लगता है।

बैकग्राउंड स्कोर भी शानदार

इसके अलावा जब आमरन, गोवा में समंदर के किनारे इंद्राणी से अपना प्यार जताने के लिए जो डायलॉग सेक्वेंस है, वो पूरी तरह से गैर जरूरी है। रवि के चंद्रन की सिनेमैटोग्राफी बेहतरीन है। ए.आर.रहमान का बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है। शुगर बेबी और जिंगुचा को फिल्म में छोटा कर दिया गया है, जिससे कहानी पर ज्यादा फोकस हो। फिल्म की शुरुआत में कमल हासन के नौजवान वर्जन को दिखाने वाला मेकअप और VFX, एक्ट्राऑर्डिनरी है।

कमल हासन ने फिर किया खुद को साबित

रंगराया शक्तिवेल के किरदार में कमल हासन ने फिर से साबित किया है कि इंडियन सिनेमा में वो अदाकारी के मामले वो एक ऐसे आइकन है, जिनकी रोशनी ही किसी फिल्म को स्केल को उठाने के लिए काफी है। इमोशनल सीन्स में आप उनसे जुड़ते हैं, जब वो प्यार जताते हैं, तो आप मुस्कुराते हैं और एंग्रेशन के साथ एक्शन में तो उनका कोई सानी ही नहीं है।

तृषा कृष्णन का काम कैसा?

आमरन बने Silambarasan यानी STR नॉर्थ इंडिया की ऑडियंस के लिए एक सरप्राइज पैकेट की तरह हैं, जब वो कमल हासन से टकराते हैं, तो आपको लगता है कि क्या पॉवरहाउस परफॉर्मर है। इंद्राणी बनी तृषा कृष्णन कमाल लगी हैं। कमल हासन के साथ उनकी केमिस्ट्री लाजवाब है। मानिकम बने नासर ने भी बेहतरीन काम किया है। जीवा के किरदार में अभिरामी बेहतरीन हैं। सदानंद बने महेश मांजरेकर, चंद्रा बनी ऐश्वर्या लक्ष्मी, दीपक बने अली फजल, रणविजय यादव के कैरेक्टर में रोहित सर्राफ का काम भी बेहद शानदार है। राजश्री देशपांडे और सान्या मल्होत्रा का बहुत छोटा है, जो ज्यादा असर नहीं छोड़ता।

फिल्म को 3.5 स्टार

अगर आप KGF, 'सालार' टाइप की गैंगस्टर फिल्मों से अलग, सही मायनों में एक रियलिस्टिक गैंगस्टर ड्रामा देखना चाहते हैं, तो 'ठग लाइफ' मिस मत कीजिएगा..... इमसे एलेवेशन सीन्स और स्लो मो इफेक्ट भले ही इस्तेमाल ना किया गया हो, लेकिन मणिरत्नम और कमल हासन आपको देसी गॉड फादर वाली दुनिया में जरूर ले जाएंगे। 'ठग लाइफ' को 3.5 स्टार। यह भी पढ़ें- ‘थैंक यू, थैंक यू…’, Arbaaz Khan बनने वाले हैं पिता, कैमरे के सामने खुद कर लिया कबूल!


Topics:

---विज्ञापन---