---विज्ञापन---

Heeraben Passes Away: कंगना रनौत,अक्षय कुमार सहित इन लोगों ने दी प्रधानमंत्री की मां हीराबेन को श्रद्धांजलि

Heeraben Passes Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) का शुक्रवार सुबह 100 वर्ष के उम्र में निधन हो गया। उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उनको अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। ---विज्ञापन--- यह पल प्रधानमंत्री के लिए काफी […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 30, 2022 19:30
Share :
Heeraben Passes Away: कंगना रनौत,अक्षय कुमार सहित इन लोगों ने दी प्रधानमंत्री की मां हीराबेन को श्रद्धांजलि
Heeraben Passes Away: कंगना रनौत,अक्षय कुमार सहित इन लोगों ने दी प्रधानमंत्री की मां हीराबेन को श्रद्धांजलि

Heeraben Passes Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) का शुक्रवार सुबह 100 वर्ष के उम्र में निधन हो गया। उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उनको अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।

---विज्ञापन---

यह पल प्रधानमंत्री के लिए काफी दुखत है। उन्होंने काफी भारी मन से अपनी मां को अंतिम विदाई दी। वहीं इस दुखत समय में बी-टाउट के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त कर प्रधानमंत्री को अपनी संवेदनाएं दी हैं।

इन सितारों ने व्यक्त किया शोक

कमल हासन (Kamal Haasan)

कमल हासन ने भी शुद्ध आत्मा के लिए प्रार्थना करते हुए प्रधान मंत्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत के प्रधान मंत्री @narendramodi की माँ #HeerabenModi के निधन की खबर सुनकर दुखी हूँ। मेरी सबसे गहरी सहानुभूति #HeerabenModi। एक माँ 200 साल की होने पर भी एक माँ है। एक नुकसान एक नुकसान है।’

---विज्ञापन---

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नरेंद्र मोदी को हाथ से खाना खिलाते हुए हीराबेन की एक प्यारी सी तस्वीर साझा की। उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘भगवान इस कठिन समय में नरेंद्र मोदी जी को धैर्य और शांति प्रदान करें। शांति।’

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ट्विटर का सहारा लेते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, ‘मां को खोने से बड़ा कोई दुख नहीं है। भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे @narendramodi जी। शांति।’

अजय देवगन (Ajay Devgn)

अजय देवगन ने भी ट्वीट किया, ‘श्रीमती के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना। हीराबेन मोदी। एक सरल, सिद्धांतवादी महिला, उन्होंने हमारे पीएम श्री नरेंद्र मोदीजी में एक अच्छा बेटा पैदा किया। शांति। हमारे पीएम और उनके परिवार के प्रति मेरी व्यक्तिगत संवेदनाएं।’

अनुपम खेर (Anupam Kher)

अनुपम खेर ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘आदरणीय प्रधान मंत्री @narendramodi जी! आपकी माताश्री हीराबेन जी के निधन के बारे में सुनकर दुखी और भावुक हूं। उनके लिए आपका प्यार और सम्मान दुनिया में स्पष्ट है। उनकी जगह कोई नहीं भर पाएगा।” आपके जीवन में! लेकिन आप भारत माता के लाल हैं! देश की हर माँ का आशीर्वाद आपके साथ है। मेरी माँ भी!’

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)

कश्मिर फाइल्स फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी लिखा, ‘श्री @narendramodi को उनकी प्यारी ‘मां’ के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। भारत माता के सपूत का कर्मयोगी जीवन हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा। आपको 100 सलाम। शांति।’

सोनू सूद (Sonu Sood)

सोनू सूद ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘आदरणीय मोदी जी, माँ कहीं नहीं जाती, लेकिन कई बार वह भगवान के चरणों में बैठ जाती है ताकि उसका बेटा दूसरों के लिए बेहतर कर सके। आपकी मां हमेशा आपके साथ थीं और रहेंगी। @narendramodi ओम शांति।’

कपिल शर्मा (Kapil Sharma)

कपिल शर्मा ने भी ट्विटर पर अपना शोक व्यक्त किया। अपनी मां की मौत के बारे में पीएम मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, कॉमेडियन ने हिंदी में लिखा, ‘आदरणीय @narendramodi जी, एक मां के लिए दुनिया को छोड़ना जाना बहुत दर्दनाक है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा। हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें दुनिया में जगह मिले।” सर्वशक्तिमान के पैर। ओम शांति।’

कैलाश खेर (Kailash Kher)

सिंगर कैलाश खेर ने पीएम मोदी की अपनी मां के साथ कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं और हिंदी में लिखा, ‘कुछ दिन पहले हम मिस्टर पीएम @narendramodi जी के छोटे भाई पंकज जी के साथ हम विचार कर रहे थे कि अगली बार जब भी गांधीनगर आयेंगे माँ से मिलेंगे,परन्तु ऐसी दिव्य विभूति से उनके व्यक्तित्व से हम सब सदैव मिलते और प्रेरणा पाते हैं.उनकी पुण्य देह विलीन पर परमेश्वर से सद्गति की प्रार्थना। हरि ॐ।’

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker)

स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां के निधन पर संवेदनाएं। प्रार्थना और शक्ति।’

मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar)

 

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। शांति।’

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 30, 2022 07:30 PM
संबंधित खबरें