---विज्ञापन---

ये हैं रामानंद सागर की ‘Ramayana’ के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर, देखें तस्वीरें

Ramayana: रामानंद सागर की ‘रामायण’ बहुत पुरानी है लेकिन फिर भी उसे देखने वालों और पसंद करने वालों की कमी नहीं है। लॉकडाउन के दौरान तो लोगों ने घर बैठे-बैठे पुरी रामायण को दो से तीन बार देख लिया था। लोगों को इसके सभी किरदार चाहे वो राम-सीता का किरदार हो या फिर लक्ष्मण-उर्मिला का […]

Edited By : Hema Sharma | May 2, 2023 07:00
Share :
Ramayana, Ramanand Sagar, Ramayan Characters Life Partners Name

Ramayana: रामानंद सागर की ‘रामायण’ बहुत पुरानी है लेकिन फिर भी उसे देखने वालों और पसंद करने वालों की कमी नहीं है। लॉकडाउन के दौरान तो लोगों ने घर बैठे-बैठे पुरी रामायण को दो से तीन बार देख लिया था।

लोगों को इसके सभी किरदार चाहे वो राम-सीता का किरदार हो या फिर लक्ष्मण-उर्मिला का किरदार हो या फिर कोई और किरदार सभी बहुत पसंद आए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि असल जिंदगी में इन किरदारों को निभाने वाले एक्टर- एक्ट्रेस के हमसफर कौन हैं। अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं।

---विज्ञापन---

अरुण गोविल/श्री राम 

Arun Govil

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में प्रभु श्री राम का रोल अदा करने वाले अरुण गोविल को लोग सच में राम जी की तरह ही मानने लगे थे। अरुण ने अपने शानदार अभिनय से घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ में उनकी पत्नी का क्या नाम है? दरअसल अरुण गोविल ने श्रीलेखा गोविल संग शादी रचाई थी जिनसे इनका एक बेटा और बेटी हैं और इनकी जिंदगी बहुत ही खुशहाल बीत रही है।

---विज्ञापन---

दारा सिंह/ हनुमान

Dara Singh

रामायण में हनुमान का रोल करने वाले दारा सिंह को इस रूप में काफी पसंद किया गया था। लोगों का सोचना था कि उनके अलावा और कोई इस रोल को शायद इतने अच्छे से न निभा पाता। आपको पता हो कि दारा सिंह ने 14 साल की उम्र में पहली शादी की थी लेकिन 10 साल बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने सुरजीत कौर संग दूसरी शादी की। आज रामायण के ये हनुमान जी हम लोगों के बीच नहीं रहे।

सुनील लहरी/ लक्ष्मण

Sunil Lahiri

आपको बता दें कि लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने दो बार शादी की थी। उनकी पहली पत्नी का नाम राधिका सेन था लेकिन ये रिश्ता ज्यादा न चल सका और दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली। इसके बाद सुनिल ने भारती पाठक के साथ शादी कर अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाया।

अरविंद त्रिवेदी/ रावण

Arvind Trivedi

‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी को शायद ही ऐसा कोई हो जो न जानता हो। उन्होंने अपने अभिनय से नाटक में जान फूंक दी थी।  आपको पता हो कि उनकी असल जिंदगी वाली पत्नी का नाम नलिनी अरविंद त्रिवेदी था। अब अरविंद त्रिवेदी भी हमारे बीच नहीं रहे।

विजय अरोड़ा/ मेघनाद 

Vijay Arora

मेघनाद का रोल प्ले करने वाले विजय अरोड़ा की जीवनसाथी का नाम दिलबर देबारा है, जो पूर्व मॉडल और मिस इंडिया रह चुकी हैं।

दीपिका चिखलिया/ सीता 

Deepika Chikhaliya

सीता का रोल अदा करने वाली दीपिका चिखलिया ने ‘रामायण’ में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। उनके जीवन सफर का नाम हेमंत टोपीवाला है जो एक बिजनेसमैन हैं।

HISTORY

Written By

Hema Sharma

First published on: May 02, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें