TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Sofia Anasari से पहले इन हसीनाओं के MMS लीक, एक का मंगेतर ही निकला दोषी

These Actresses Private Video Leak: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सोफिया अंसारी का प्राइवेट एमएमएस लीक हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होने लगी, लेकिन ना सिर्फ सोफिया बल्कि कई ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं, जिनके प्राइवेट एमएमएस लीक हुए हैं।

Rida Isfahani, Sofia Ansari, Shilpi Raj
These Actresses Private Video Leak: हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सोफिया अंसारी का प्राइवेट एमएमएस लीक हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होने लगी, लेकिन ना सिर्फ सोफिया बल्कि कई ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं, जिनके प्राइवेट एमएमएस लीक हुए हैं। इस लिस्ट में बी-टाउन की हसीनाओं से लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है। आइए जानते हैं कि आखिर किसके-किसके साथ ऐसा हुआ है?

किसके-किसके प्राइवेट एमएमएस वीडियो हुए लीक?

सोफिया अंसारी

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सोफिया अंसारी को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में सोफिया का प्राइवेट एमएमएस वीडियो लीक हुआ, जिसके बाद वो फिर से सुर्खियों में आ गईं। हालांकि इसके पहले भी सोफिया के साथ ये सब हो चुका है।

रिदा इस्फहानी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस रिदा इस्फहानी के तो मंगेतर ने ही उनका प्राइवेट एमएमएस वीडियो लीक कर दिया था, जिसके बाद उनकी मंगनी भी टूट गई थी। इस वीडियो के लीक होने के बाद रिदा को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

शिल्पी राज

इस लिस्ट में पॉपुलर भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का भी नाम शामिल है। जी हां, का भी एक एमएमएस लीक हो गया था। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई कि वो वीडियो शिल्पी का ही था या नहीं, लेकिन कहा तो यही जाता है।

नयनतारा

साउथ की सुपरस्टार नयनतारा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दरअसल, नयनतारा और सिंबू की इंटीमेट तस्वीरें वायरल हो गई थीं। जब ये वीडियो सामने आया, तो खूब बवाल हुआ था।

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जी हां, साल 2014 में कैटरीना कैफ का भी प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था। कैटरीना के वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि, इस पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि ये वीडियो फेक है।

राधिका आप्टे

राधिका आप्टे को ओटीटी की रानी कहा जाता है। एमएमएस वीडियो लीक लिस्ट में राधिका का भी शामिल है। जी हां, कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान राधिका का ये वीडियो लीक हो गया था।

प्रीति जिंटा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जी हां, प्रीति का वीडियो भी इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गया था। इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो रियल था या फेक। यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का प्राइवेट MMS लीक, Sofia Ansari की नेटवर्थ भी जान लें


Topics:

---विज्ञापन---