TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

The Traitors में छुपे रुस्तम निकले ये 5 कंटेस्टेंट्स, किसी को कानों-कान नहीं लगी भनक

The Traitors Hidden Contestants: द ट्रेटर्स में अभी तक कई इनोसेंस कंटेस्टेंट्स को शक ऑफ सर्कल के चलते बाहर किया जा चुका है। हम आपको ऐसे 5 कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे जिन पर किसी को शक नहीं जा रहा है।

द ट्रेटर्स के 5 छुपा रुस्तम कंटेस्टेंट्स। Photo Credit- X
The Traitors Hidden Contestants: करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स में एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स का एलिमिनेशन हो रहा है। बीती रात गुरुवार को 4 कंटेस्टेंट्स का सफर शो से खत्म कर दिया गया। दिलचस्प बात ये है कि ट्रेटर ने सिर्फ एक कंटेस्टेंट का मर्डर किया जबकि अन्य तीन कंटेस्टेंट्स शक ऑफ सर्कल में बाहर हो गए। तीनों लास्ट मोमेंट तक चीख-चीखकर कहते रहे कि वह ट्रेटर नहीं हैं लेकिन उनके ही साथियों को उनकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ। शो में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स भी हैं, जो छुपा रुस्तम बने बैठे हैं। ट्रेटर छोड़ो इनोसेंस भी उन पर शक नहीं कर रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 छुपा रुस्तम कंटेस्टेंट्स के बारे में...

जन्नत जुबैर

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर जब से द ट्रेटर्स में आई हैं, अभी तक उन पर किसी ने शक नहीं किया है। अन्य कंटेस्टेंट्स को लगता है कि वह शो में सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट्स हैं। इसलिए लोगों के दिमाग में उनका नाम ही नहीं आ रहा है। हालांकि जन्नत ट्रेटर हैं भी नहीं।

अपूर्वा मुखीजा

कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन पर किसी ने अभी तक शक नहीं किया है। इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि अपूर्वा शक ऑफ सर्कल के पहले राउंड में सही साबित हुई थीं। उन्होंने करण कुंद्रा का गेम आउट कर दिया था। यह भी पढ़ें: The Traitors में इनोसेंस के साथ फिर हुआ 'खेला', 4 कंटेस्टेंट्स का खत्म हुआ सफर

सुधांशु पांडे

टीवी शो 'अनुपमा' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले एक्टर सुधांशु पांडे की जर्नी द ट्रेटर में अभी तक बनी हुई है। वैसे तो सुधांशु ट्रेटर नहीं हैं लेकिन उन पर किसी को शक भी नहीं हो रहा है। वह चुपचाप गेम में आगे बढ़ रहे हैं।

उर्फी जावेद

रियलिटी शो स्टार उर्फी जावेद भी छुपा रुस्तम बने हुए द ट्रेटर्स में आगे बढ़ रही हैं। ऐसे नहीं है कि एक-दो के दिमाग में उनका नाम नहीं आया है लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में उर्फी ने कहा था कि अगर वह ट्रेटर निकलीं तो वो अपने बाल मुंडवा लेंगी।

पूरव झा

यूट्यूबर पूरव झा के ऊपर अभी तक किसी ने शक नहीं किया है। दिलचस्प बात ये है कि वह खुद ट्रेटर हैं लेकिन उनके इनोसेंट साथियों को उन पर बिल्कुल भी शक नहीं हो रहा है। स्ट्रॉन्ग गेम खेलते हुए पूरव गेम को मजेदार बना रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---