TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

The Song Of Scorpions Trailer Release: ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ का शानदार ट्रेलर रिलीज, बड़े पर्दे आखिरी बार दिखेगी इरफान खान की झलक

The Song Of Scorpions Trailer Release: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) आज भले ही हमारे बीच ना हो, लेकिन इरफान ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है। फैंस को इरफान की फिल्में बहुत पसंद आती हैं। इस बीच अब एक्टर की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ […]

The Song Of Scorpions Trailer Release
The Song Of Scorpions Trailer Release: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) आज भले ही हमारे बीच ना हो, लेकिन इरफान ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है। फैंस को इरफान की फिल्में बहुत पसंद आती हैं। इस बीच अब एक्टर की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' आने वाली है, जिसको लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड है। आज यानी बुधवार को इरफान की 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है, जिसमें आखिरी बार इरफान की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
और पढ़िए - Chittibabu On Samantha Ruth Prabhu: प्रोड्यूसर चिट्टी बाबू ने सामंथा रुथ प्रभु पर कसा तंज, बोले-सब घटिया और पागलपन भरी हरकतें हैं

'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का ट्रेलर रिलीज

मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर इरफान की अपकमिंग फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' के ट्रेलर को साझा किया है। ये फिल्म इरफान की आखिरी फिल्म है, इसलिए फैंस इसके लिए बहुत एक्साइटेड है। बता दें कि 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' के ट्रेलर में आपको इरफान खान एक ऊंट के व्यापारी के किरदार में नजर आने वाले हैं। फैंस को इरफान की फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है और सभी इस फिल्म के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

राजस्थानी भाषा में डायलॉग बोलेंगे इरफान

बता दें कि इस फिल्म में इरफान राजस्थानी भाषा में अपने डायलॉग से हर किसी का ध्यान खीचेंगे। वहीं, 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' में ईरानी-फ्रेंच एक्ट्रेस गोलशिफ्तेह फरहानी भी अपनी अहम भूमिका निभाती नजर आने वाली है। वहीं, इस फिल्म में एक्ट्रेस वाहिदा रहमान और एक्टर शशांक अरोड़ा भी अपना अहम रोल निभाते देखें जाएंगे।
और पढ़िए - Shaakuntalam BO Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर ‘शाकुंतलम’ ने टेके घुटने, पांचवे दिन लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि इरफान की तीसरी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' को 28 अप्रैल 2023 को रिलीज किया जाएगा। तीन साल पहले यानी 29 अप्रैल को कैंसर के चलते इरफान खान का निधन हो गया था और अब ये इरफान की आखिरी फिल्म होगी, जिसमें बड़े पर्दे पर इरफान की अदाकारी का जलवा देखने को मिलेगा।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.