TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Khesari Lal Yadav की फिल्म का गाना ‘5 सौ में का का करबु’ काट रहा बवाल, देखें

मुंबई: खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) की अपकमिंग फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Saja Ke Rakhna) का नया गाना ‘5 सौ में का का करबु’ (500 Panch Sau Mein Ka Ka Karbu) रिलीज हो गया है। फैंस कबसे उनके इस गाने की ताक में बैठे थे और अब आखिरकार वो इंतजार खत्म हो […]

मुंबई: खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) की अपकमिंग फिल्म 'डोली सजा के रखना' (Doli Saja Ke Rakhna) का नया गाना '5 सौ में का का करबु' (500 Panch Sau Mein Ka Ka Karbu) रिलीज हो गया है। फैंस कबसे उनके इस गाने की ताक में बैठे थे और अब आखिरकार वो इंतजार खत्म हो गया है। ऐसे में इधर गाना आउट हुआ नहीं कि उधर ताबड़तोड़ व्यूज मिलने शुरू हो गए हैं। हालांकि, '5 सौ में का का करबु' (500 Panch Sau Mein Ka Ka Karbu) गाने का वीडियो रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन इसका लिरिकल वीडियो भी काफी धूम मचा रहा है। कुछ दिनों पहले इसी फिल्म से एक सैड सॉन्ग भी आउट हुआ था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। खेसारी के फिल्म 'डोली सजा के रखना' (Doli Saja Ke Rakhna) के इस गाने में आवाज भी उन्होंने ही दिया है और हनी बी ने उनका साथ निभाया है। बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और म्यूजिक एसआरके म्यूजिक द्वारा दिया गया है। एक दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अबतक 13 लाख से ज्यादा मिल गए हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.