TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Khesari Lal Yadav की फिल्म का गाना ‘5 सौ में का का करबु’ काट रहा बवाल, देखें

मुंबई: खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) की अपकमिंग फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Saja Ke Rakhna) का नया गाना ‘5 सौ में का का करबु’ (500 Panch Sau Mein Ka Ka Karbu) रिलीज हो गया है। फैंस कबसे उनके इस गाने की ताक में बैठे थे और अब आखिरकार वो इंतजार खत्म हो […]

मुंबई: खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) की अपकमिंग फिल्म 'डोली सजा के रखना' (Doli Saja Ke Rakhna) का नया गाना '5 सौ में का का करबु' (500 Panch Sau Mein Ka Ka Karbu) रिलीज हो गया है। फैंस कबसे उनके इस गाने की ताक में बैठे थे और अब आखिरकार वो इंतजार खत्म हो गया है। ऐसे में इधर गाना आउट हुआ नहीं कि उधर ताबड़तोड़ व्यूज मिलने शुरू हो गए हैं। हालांकि, '5 सौ में का का करबु' (500 Panch Sau Mein Ka Ka Karbu) गाने का वीडियो रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन इसका लिरिकल वीडियो भी काफी धूम मचा रहा है। कुछ दिनों पहले इसी फिल्म से एक सैड सॉन्ग भी आउट हुआ था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। खेसारी के फिल्म 'डोली सजा के रखना' (Doli Saja Ke Rakhna) के इस गाने में आवाज भी उन्होंने ही दिया है और हनी बी ने उनका साथ निभाया है। बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और म्यूजिक एसआरके म्यूजिक द्वारा दिया गया है। एक दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अबतक 13 लाख से ज्यादा मिल गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---