Sathish Ninasam New Movie: साउथ सिनेमा में नई धमाकेदार फिल्में कई रिकॉर्ड ब्रेक करती रहती हैं. हाल ही में इस कन्नड़ फिल्म ने सभी को हिलाकर रख दिया है. इसमें लगभग 1000 कलाकार इस्तेमाल हुए हैं और 1400 VFX शॉट्स लिए गए हैं. यह डीटेलिंग फिल्म को बेहद खास बनाता है. इस कन्नड़ फिल्म का नाम है द राइज ऑफ अशोका.
यह भी पढ़ें: 9 भाषाओं में बनी वो फिल्म, जिसका हिंदी में आते ही हुआ बुरा हाल, मेकर्स के छूट गए थे पसीने
---विज्ञापन---
1000 कलाकारों का कमाल
फिल्म द राइज ऑफ अशोका में मुख्य भूमिका सतीश निनासम निभा रहे हैं. यह 1970 के दशक की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. इसमें करीबन1000 कलाकार काम कर चुके हैं. इतने सारे लोग एकसाथ स्क्रीन पर आने से इसकी भव्यता और बढ़ जाती है. निर्देशक विनोद वी धोंडाले ने इस कहानी को बहुत मेहनत से बनाया है. पूरी टीम ने 138 दिनों तक शूटिंग की.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘आंखों में नमी, लड़खड़ाते कदम’, Dharmendra के निधन के बाद पहली बार दिखीं Prakash Kaur
1400 VFX शॉट्स ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
इस फिल्म में 1400 VFX शॉट्स (कंप्यूटर ग्राफिक्स) का इस्तेमाल किया गया है. इस शानदार VFX के जरिए आप फिल्म असली और नकली में फर्क नहीं पहचान पाएंगे. आज के समय में बड़े-बड़े भवन आ गए हैं, इसलिए VFX की मदद से सब कुछ पुराना बनाया गया. यह VFX का जादू फिल्म को और भी खास बनाता है.
यह भी पढ़ें: फिल्म ‘अस्सी’ का हुआ ऐलान, बड़े पर्दे पर फिर से नजर आएगी Anubhav Sinha और Taapsee Pannu की हिट जोड़ी
कहानी में क्या है?
इस फिल्म की कहानी 1970 के दशक की है. इसमें कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा पर रहने वाले एक युवक के बारे में बताया गया है. वह सरकारी नौकरी करना चाहता है और पुरानी परंपराओं से मुक्त होकर बड़ा आदमी बनना चाहता है. इन्हीं बुराईयों से संघर्ष और बदलाव की कहानी आपको जजबातों से भर देगी.
कब होगी फिल्म रिलीज?
द राइज ऑफ अशोका 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. सतीश निनासम के फैंस बहुत उत्साहित हैं. संगीत पूर्णचंद्र तेजस्वी ने दिया है. यह फिल्म न सिर्फ कन्नड़ में, बल्कि तमिल और तेलुगु में भी डब हो रही है. इस फिल्म से कई लोगों को उम्मीदें हैं. शानदार VFX और कलाकारों के साथ इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो फिल्म, जिस पर भारी पड़ा था सेंसर बोर्ड, फिर निकली थी ब्लॉकबस्टर