---विज्ञापन---

एक्ट्रेस सारा ने ली अपनी जान, ‘रियल वर्ल्ड’ में कदम रखते ही हो गई थीं मशहूर

Sarah Becker Passed Away: मशहूर एक्ट्रेस का निधन हो गया है। अभिनेत्री ने खुदकुशी कर इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस ने ये कदम क्यों उठाया चलिए जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 25, 2024 17:20
Share :
Sarah Becker Passed Away
Sarah Becker Passed Away

Sarah Becker Passed Away: मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। एक जानी-मानी हस्ती ने खुदकुशी कर ली है। मशहूर एक्ट्रेस अब मौत के मुंह में चली गई हैं और उनके फैंस के बीच मातम पसर गया है। इस एक्ट्रेस ने अपनी जान क्यों ली और उनके इस कदम से एक्ट्रेस के परिवार का क्या हाल है, अब उसका भी खुलासा हो गया है। फैंस तो इस निधन से सदमे में हैं ही, लेकिन परिवार वालों पर तो दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा है।

एक्ट्रेस ने की आत्महत्या 

बता दें, जिस एक्ट्रेस ने अब आत्महत्या की है वो ‘रियल वर्ल्ड’ (The Real World) नाम के शो से खूब पॉपुलर हुईं। एक्ट्रेस का नाम सारा बेकर (Sarah Becker) है। सारा बेकर के अचानक हुए इस निधन ने फैंस और उनके साथी कलाकारों को दुखी कर दिया है। बेकर परिवार ने एक्ट्रेस की मौत की खबर भी कंफर्म कर दी है। उन्होंने रिवील किया कि पिछले हफ्ते की शुरुआत में सारा बेकर ने मौत को गले लगाया था। परिवार ने एक्ट्रेस की मौत का कारण सुसाइड बताया है।

---विज्ञापन---

मेंटल हेल्थ इश्यू से जूझ रही थीं एक्ट्रेस

52 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है। अब एक्ट्रेस के परिवार ने खुलासा किया है कि सारा बेकर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। काफी समय से एक्ट्रेस की मेंटल हेल्थ खराब चल रही थी। इतना ही नहीं वो फिर भी अपनी बीमार मां और बहन की देखरेख कर रही थीं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का हाल ही में कोई एक्सीडेंट भी हुआ था। उन्हें किस चीज को लेकर इतना तनाव था कि उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया, अभी इसे लेकर तो कोई खुलासा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: Armaan Malik ने घर में दोनों बीवियों को दी ‘वार्निंग’, वरना बिगड़ेगा ‘खेल’

---विज्ञापन---

फैंस ने दी श्रद्धांजलि

फिलहाल अब एक्ट्रेस के फैंस और उनके को-स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक अलग ही उदासी नजर आ रही है। एक यूजर ने लिखा है, ‘सारा बेकर के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं। वह सबसे सहज, मजेदार और पसंद करने वाले लोगों में से एक थीं जिन्हें मैं जानता हूं और एक बेहतरीन दोस्त थीं। मुझे इस बात का अफसोस है कि उनके चले जाने के बाद मैं उनसे ज्यादा संपर्क में नहीं रह पाया। सारा, तुमसे प्यार करता हूं।’ एक फैन ने कहा, ‘यह बहुत दुखद है कि #RealWorld मियामी सीजन 5 की सारा बेकर का निधन हो गया। मैं उस समय उस शो की बहुत बड़ी फैन थी।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jun 25, 2024 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें