Malavika Mohanan Prabhas Movie: दक्षिण भारतीय सिनेमा में कई एक्ट्रेस प्रभास जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ काम करने का सपना देखती हैं. लेकिन एक एक्ट्रेस ने इस सपने को सच करने के लिए मेनिफेस्टेशन का रास्ता चुना और पूरे 7 साल तक उस पर विश्वास रखा. आज वो सपना हकीकत बन चुका है. एक्ट्रेस The Raja Saab फिल्म में प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Celina Jaitly को बच्चों से किया गया दूर, पति के दुर्व्यवहार पर फिर छलका एक्ट्रेस का दर्द
---विज्ञापन---
कौन है वो एक्ट्रेस?
प्रभास के साथ काम करने के लिए मेनिफेस्ट करने वाली एक्ट्रेस का नाम मालविका मोहनन है. हाल ही में The Raja Saab फिल्म में मालविका ने प्रभास के साथ काम किया है. यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.
---विज्ञापन---
मालविका ने किया था मेनिफेस्ट
The Ranveer Show में रणवीर से बातचीत के दौरान मालविका ने बताया कि उन्होंने 7 साल पहले प्रभास के साथ काम करने के लिए मेनिफेस्ट किया था. इसके लिए उन्होंने इस खास मेनिफेस्टेशन तकनीक का भी इस्तेमाल किया था. आइए जानते हैं वो कौन सी मेनिफेस्टेशन तकनीक है, जिसने उनका ये सपना पूरा कर दिया.
क्या है मेनिफेस्ट करने का तरीका?
मालविका ने एक पॉडकास्ट में बताया कि लगभग 7 साल पहले उन्होंने अपने सपने को सच करने के लिए एक खास तरीका अपनाया था. उनकी मां फेंग शुई (Feng Shui) और दूसरी स्पिरिचुअल चीजों में बहुत यकीन रखती हैं. मां ने उन्हें एक फेंग शुई टर्टल (कछुआ) गिफ्ट किया था, जिसमें लोग अपनी इच्छाएं लिखकर रखते हैं.
यह भी पढ़ें: 2026 की दूसरी सबसे बड़ी फ्लॉप निकली 450 करोड़ के बजट की ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर आते ही गिरी औंधे मुंह
मालविका ने उस टर्टल में एक नोट डाला. उसमें उन्होंने लिखा – "मैं प्रभास के साथ एक फिल्म करना चाहती हूं." उस समय 'बाहुबली' रिलीज हो चुकी थी और प्रभास पूरे भारत के सबसे बड़े स्टार बन चुके थे. मालविका को उनका काम बहुत पसंद था. लेकिन उस वक्त ये सिर्फ एक सपना था, जो कि आज हकीकत में बदल चुका है.
7 साल बाद सपना सच हुआ
मालविका ने आगे बताया कि वो ये इस बात को बिल्कुल भूल भी गई थीं. लेकिन कुछ दिन पहले उनकी मां को सफाई करते वक्त वो पुराना टर्टल मिला, जिसमें उनको मालविका का नोट हाथ लगा. उस नोट में 7 साल पहले मालविका ने प्रभास के साथ काम करने की इच्छा को लिखा हुआ था. ये नोट उन्हें ठीक उसी समय वो 'द राजा साहब' की रिलीज के करीब थीं. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टेशन में समय लगता है, लेकिन अगर विश्वास मजबूत हो तो ये सच हो जाता है.
यह भी पढ़ें: कभी फोन बूथ पर किया था काम, आज बना ‘टॉलीवुड इंडस्ट्री’ का सबसे बड़ा सुपरस्टार, 1 फिल्म के चार्ज करता है करोड़ों