---विज्ञापन---

हॉलीवुड एक्टर Jim Carrey ने दुनिया को कहा अलविदा? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर की सच्चाई

Jim Carrey Death Viral News: 90 दशक की ‘द मास्क’, ‘सॉनिक’, ‘डम्ब एंड डम्बर’ और ‘एज वेंचुरा पेट डिटेक्टिव’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आने वाले हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी (Jim Carrey) के निधन की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ऐसे में उनके फैंस भी इस खबर को सुनने के बाद […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 10, 2023 13:51
Share :
Jim Carrey Death Viral News
Jim Carrey Death Viral News

Jim Carrey Death Viral News: 90 दशक की ‘द मास्क’, ‘सॉनिक’, ‘डम्ब एंड डम्बर’ और ‘एज वेंचुरा पेट डिटेक्टिव’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आने वाले हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी (Jim Carrey) के निधन की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ऐसे में उनके फैंस भी इस खबर को सुनने के बाद सदमे में हैं और सोशल मीडिया Jim Carrey Death लिख कर सर्च कर रहे हैं। आखिर क्या है इस खबर की सच्चाई? 61 साल की उम्र में भी जिम कैरी को कई इवेंट्स पर देखा जाता है। आज भी कैरी अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से फैंस को हंसाते हैं, लेकिन उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है।

हालांकि, ये उनके निधन की खबर एक दम फेक हैं। एक्टर एक दम ठीक हैं और हेल्थी लाइफ जी रहे हैं। इतना ही नहीं जिम कैरी (Jim Carrey) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अपनी फनी वीडियो साझा कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाते रहते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘देश के लिए सब स्पॉइलेर्स…’, Jawan को लेकर यूजर की बात पर Shah Rukh Khan ने दिया ऐसा जवाब

फेक है Jim Carrey के निधन की खबर  

‘द मास्क’ (The Mask) फेम एक्टर जिम कैरी (Jim Carrey Death Viral News) के निधन की खबर अचानक ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इसी बीच एक्टर ने अपनी साल 1995 में रिलीज हुई एक पुरानी फिल्म ‘ऐस वेंच्युरा: व्हेन नेचर कॉल्स’ (Ace Ventura: When Nature Calls) का एक क्लिप साझा किया और साथ में लिखा ‘REHEHEHEALLY!?’ और साथ ही उन्होंने एक हंसी वाला इमोजी भी शेयर किया।

अपनी कॉमेडी के लिए पसंद किए जाते हैं Jim Carrey

जिम कैरी (Jim Carrey) एक कनेडियन-अमरीकी फिल्म एक्टर और कॉमेडियन हैं। साथ ही उनको दो गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार ( Golden Globe Awards) से नवाजा जा चुका गै। इसके अलावा वो चार बाकी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित हो चुके हैं। कैरी ने साल 1979 में टोरंटो, ओंटारियो में एक स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर अपनी शुरुआत की थी।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Sep 10, 2023 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें