TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

The Kashmir Files से कश्मीरियों को क्या मिला? Vivek Agnihotri ने खुद किया खुलासा

पॉपुलर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री हमेशा ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में विवेक ने अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर बात की है। आइए जानते हैं कि फिल्ममेकर ने क्या कहा है?

विवेक अग्निहोत्री ने 'द कश्मीर फाइल्स' पर की बात। image credit- instagram
पॉपुलर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। इन दिनों डायरेक्टर अपनी आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ना सिर्फ ‘द बंगाल फाइल्स’ बल्कि इसके पहले विवेक ने 'द कश्मीर फाइल्स' नाम की भी एक फिल्म बनाई थी, जो खूब चर्चा में रही थी। वहीं, अब विवेक ने खुद बताया है कि इस फिल्म के आने से क्या फायदा हुआ है और इससे कश्मीरियों को क्या मिला है? आइए जानते हैं...

'द कश्मीर फाइल्स' पर क्या बोले विवेक अग्निहोत्री?

विवेक अग्निहोत्री हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नजर आए। इस दौरान विवेक ने अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में भी बात की। विवेक ने कहा कि फिल्म के आखिरी में एक सीन है, गिरजा देवी का। मुझे उनकी फैमिली से उनकी बहन का ई-मेल आया। उस मेल में उन्होंने लिखा कि 30 साल से हमारे घर में किसी ने दीदी के बारे में बात नहीं की है। आपकी फिल्म देखने के बाद हम सब जूम कॉल पर आए और पूरी रात रोते रहे और उनकी बात करते रहे।

फिल्ममेकर ने खुलकर की बात

विवेक ने बताया कि उन्होंने पहली बार इसके बारे में बात की और वो एक परिवार की तरह वो इस दर्द से हील हुए। एक बात तो ये कि किसी कश्मीरी पंडित को क्या मिला और दूसरी बात की भारत को क्या मिला? फिल्ममेकर ने कहा कि ये फिल्म कैप्टिल, यूके, जर्मनी यानी दुनियाभर में एक जो नेरेटिव था कि कश्मीर भारत ने इल-लीगली ऑक्यूपाइड कर रखा है, उसका पहली बार एक ऑलटरनेट पर्सपेक्टिव दुनिया को मिला।

फिल्म ने क्या किया?

विवेक ने आगे कहा कि जगह-जगह फ्री कश्मीर के नारे लगाए जाते थे, फिल्म आने के बाद से वो देखने को नहीं मिल रहा। आज कश्मीर को लेकर जागरुकता खड़ी हो गई है, मजाल है कि आज कोई कश्मीरी पंड़ितों के बारे में कुछ भी गलत कह दे। ऐसा नहीं है कि उस फिल्म ने कुछ किया नहीं है, उसने बहुत बड़े चेतना बदली है देश की।

‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर चर्चा में विवेक

विवेक ने आगे कहा कि उस फिल्म ने साबित करके दिखाया है कि बिना ग्लैमर और बिना किसी सपोर्ट के फिल्म चल सकती है। अगर आपके सत्य के अंदर ताकत है, तो वो चीज दुनिया तक जा सकती है। अब देखने वाली बात ये होगी कि ‘द बंगाल फाइल्स’ क्या कमाल करती है और इस फिल्म को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है? यह भी पढ़ें- Vivek Agnihotri को लाइफ में किस चीज का रिग्रेट? डायरेक्टर इस बार नहीं करेंगे ये गलती


Topics:

---विज्ञापन---