---विज्ञापन---

किन जाहिलों में शादी हो गई… Kapil के शो पर बोलीं Sania Mirza, जानें शो से जुड़े 5 खुलासे

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के 11वें एपिसोड में सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और मैरी कॉम पहुंची। इस दौरान तीनों स्पोर्ट्स क्वीन से कपिल ने खूब मस्ती-मजाक किया। आइए जानते हैं शो से जुड़े 5 खुलासे।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jun 9, 2024 09:19
Share :
The Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show: सानिया मिर्जा शादी कब कर रही हैं? क्या उन्हें अपनी पहली शादी का पछतावा है? क्या वो लव इंटरेस्ट की तलाश कर रही हैं? ये सारे सवाल लोगों मन में उठ रहे हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए एपिसोड को देखने के बाद जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है। इस बार शो में महिला स्पोर्ट्स टीम की तिकड़ी पहुंची, जिसमें सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और मैरी कॉम का नाम शामिल रहा। शो के दौरान कपिल ने तीनों का वेलकम किया और कई सारी बातचीत की। इस दौरान एक और मजेदार चीज देखने को मिली। आमतौर पर बहुत कम बार ऐसा होता है, जब कपिल की कोई बोलती बंद कर दे। हालांकि नए एपिसोड में सानिया मिर्जा कपिल शर्मा की टांग खींचती नजर आईं। यहां तक उन्होंने कॉमेडियन के हर सवाल का मुंहतोड़ जवाब दिया। खुद कपिल भी बोल पड़े कि सानिया मिर्जा पहली हैं, जिनके सामने मुंह खोलते हुए उन्हें डर लगता है। इसके अलावा सानिया ने सास बने कपिल पर भी मजेदार जोक क्रैक किया।

लव इंटरेस्ट ढूंढ रहीं सानिया मिर्जा

शो के दौरान कपिल शर्मा ने सानिया मिर्जा से कहते हैं कि ‘अगर आपकी बायोपिक बनती है, तो आप किस एक्ट्रेस को अपना रोल निभाते हुए देखना चाहती हैं? इस पर सानिया कहती हैं कि ‘मैं खुद अपना रोल निभाना चाहूंगी।’ वहीं कपिल बताते हैं कि आपकी बायोपिक में शाहरुख खान आपका लव इंटरेस्ट बनना चाहते हैं, इस बात का खुलासा उन्होंने एक बार किया था।’ इस पर सानिया कहती हैं, ‘पहले मैं अपना लव इंटरेस्ट ढूंढ लूं। अगर शाहरुख काम करेंगे तो मैं फिल्म खुद करूंगी। अगर अक्षय कुमार काम करेंगे तो पक्का फिल्म में काम करूंगी।’

---विज्ञापन---

मार्टिना हिंगिस के साथ रही बेहतरीन जोड़ी

कपिल शर्मा ने आगे कहा, ‘हम सबको पता है कि सानिया मिर्जा की मार्टिना हिंगिस के साथ काफी अच्छी जोड़ी रही है। दोनों ने साथ में 41 मैच जीते हैं। इतनी लंबी जोड़ी उनके साथ। आपका खेल ज्यादा पसंद था या आपने बिरयानी खिलाई थी?’ इस पर सानिया कहती हैं, ‘मैं फराह खान को साथ ले गई थी। वो बिरयानी बनाती थी और मैं मार्टिना हिंगिस को खिलाती थी।’

सानिया ने कपिल पर किया जोक क्रैक

शो के दौरान कपिल शर्मा ने सानिया मिर्जा से एक रोल प्ले करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आप बहू बनो और मैं सास बनता हूं। इस पर कपिल सास बनकर बैठ गए। वहीं बहू बनीं सानिया मिर्जा चाय लेकर आईं। इसके बाद कपिल ने चाय पीते ही उसकी बुराई करनी शुरू कर दी। हालांकि सानिया भी कपिल को बराबर जवाब देती दिखीं। उन्होंने कहा, ‘ये किन जाहिलों में मैंने शादी कर ली।’ ये सुनते ही सभी लोग जोर से हंसने लगे।

सानिया-साइना में कन्फ्यूज हुईं मैरी कॉम

कपिल शर्मा से मैरी कॉम ने टूटी-फूटी हिंदी में सही लेकिन जबरदस्त बात की। इस दौरान वो सानिया और साइना के नाम के बीच में कन्फ्यूज हो गईं। वहीं कपिल भी मैरी कॉम से डरते नजर आए। वो पूरे शो के दौरान कहते दिखे, ‘आप प्लीज गुस्सा मत करना।’

पापा के ज्यादा करीब हैं साइना

शो में साइना नेहवाल अपनी मां के साथ पहुंची थीं। इस दौरान उनकी मां ने खुलासा किया कि कुछ दिन पहले ही साइना अपने पापा के साथ अमेरिका से होकर आई हैं। इस पर कपिल कहते हैं कि आपको साथ नहीं ले जाती कहीं? तभी साइना की मां कहती हैं कि वो अपने पापा के ज्यादा करीब है। खुद साइना कहती हैं कि वो अपने पापा से ज्यादा करीब हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jun 09, 2024 09:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें