TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

The Diplomat X review: कैसी है जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’? फिल्म पर क्या है इंटरनेट यूजर्स की राय?

जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर अब इंटरनेट यूजर्स की राय भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसी है ये फिल्म?

The Diplomat X review
जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर फैंस पहले से ही एक्साइटेड थे और अब फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है। जाहिर-सी बात है कि फिल्म को लेकर इंटरनेट वालों ने अपनी राय भी शेयर कर दी है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ये फिल्म कैसी है, तो आइए आपको बताते हैं कि इंटरनेट यूजर्स ने इसे कैसा रिव्यू दिया है?

क्या कहती है इंटरनेट की पब्लिक?

जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर इंटरनेट यूजर्स ने अपनी-अपनी राय रखी है। एक यूजर ने इस फिल्म का रिव्यू देते हुए कहा कि एक सच्ची कहानी पर आधारित जान की फिल्म बेहद कमाल की है। दूसरे यूजर ने लिखा कि जॉन ने बेहद कमाल की फिल्म की है। तीसरे यूजर ने कहा कि एक शानदार कहानी। एक और यूजर ने लिखा कि एक शानदार फिल्म। एक और ने लिखा कि एक अच्छी फिल्म। एक अन्य ने लिखा कि फिल्म का प्लॉट बहुत कमाल का है। कुल मिलाकर लोगों ने इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दिया है।

फिल्म की कहानी

इसके साथ ही अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ एक रियल घटना पर बनी है। जेपी सिंह भारतीय डिप्लोमेट हैं, जो पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित इंडयिन एंबेसी में काम करते हैं। फिल्म में आपको देखने को मिलेगा कि इस एंबेसी में अचानक ही एक लेडी घुस जाती है और ये खुद को भारतीय बताती है।

जॉन अब्राहम ने निभाया जेपी सिंह का किरदार

इतना ही नहीं बल्कि वो वहां के लोगों से रिक्वेस्ट करती है कि उन्हें वापस भेजने में वो उनकी ममद करें। इसके आगे की कहानी जानने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने जेपी सिंह का किरदार निभाया है, जिसमें वो खूब जच रहे हैं। जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' रिलीज हो चुकी है। यह भी पढ़ें- ‘भुवन को अपनी गौरी मिल ही गई…’, सलमान-शाहरुख से भी अपनी गर्लफ्रेंड को मिला चुके हैं आमिर खान


Topics:

---विज्ञापन---