The Diary Of Manipur, Monalisa Bhosle: सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक इन दिनों महाकुंभ 2025 से सुर्खियों में आई मोनालिसा चर्चा में बनी हुई हैं। हर कोई मोनालिसा के बारे में बात करता नजर आ जाता है। मोनालिसा के अलावा फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी सुर्खियों में हैं क्योंकि उनपर प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सेंगर उर्फ वसीम रिजवी ने कई गंभीर इल्जाम लगाए हैं। इस बीच खुद सनोज मिश्रा ने इन सभी बातों पर चुप्पी तोड़ी साथ ही ये भी बताया कि अपकमिंग फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए उन्होंने मोनालिसा को कितनी फीस दी है और इस फिल्म का बजट क्या है? आइए जानते हैं...
सनोज मिश्रा ने खुद किया रिवील
दरअसल, News24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में सनोज मिश्रा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ पर बात करते हुए कहा कि बहुत जल्द वो इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। साथ ही सनोज ने बताया कि अभी मोनालिसा की ट्रेनिंग चल रही है और उन्हें सारी चीजें सिखाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अभी मोनालिसा एकदम कच्चे घड़े की तरह है और उन्होंने बहुत कुछ सिखाना है।
मोनालिसा को कितनी फीस?
इसके आगे सनोज ने फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में काम करने के लिए मोनालिसा को कितनी फीस दी? इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए वो मोनालिसा को 21 लाख रुपये देंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी वो मोनालिसा की कई चीजों का ख्याल रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने मोनालिसा को एक बड़े बंगले में रखा है, जहां पर उनके साथ उनके बड़े पापा और बहन हैं। इसके अलावा चार टीचर भी हैं, जो उन्होंने ट्रेनिंग दे रहे हैं।
फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ का बजट कितना?
इसके अलावा डायरेक्टर ने इस फिल्म के बजट के बारे में भी बात की। फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के बजट पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपये है और फिल्म पर जल्दी ही काम भी शुरू होगा। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस फिल्म को कब रिलीज किया जाता है और इसमें मोनालिसा किस तरह से दुनिया के सामने आती है?