TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘पुलिस आई, तार काटे…’, Vivek Agnihotri का फिर फूटा गुस्सा, The Bengal Files के ट्रेलर इवेंट में हुआ था हंगामा

Vivek Agnihotri, The Bengal Files: मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के डायरेक्टर का अब फिर गुस्सा फूटा है।

The Bengal Files के डायरेक्टर का फूटा गुस्सा। image credit- social media

Vivek Agnihotri, The Bengal Files: मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर रिलीज इवेंट में हंगामा हुआ। हालांकि, फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया। फिल्म को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है। अब फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिर से इस हंगामे पर अपना रिएक्शन दिया है। इस दौरान विवेक गुस्से में नजर आए। आइए जानते हैं कि विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा?

विवेक अग्निहोत्री का फूटा गुस्सा

एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में विवेक मीडिया से बात कर रहे हैं। इस दौरान विवेक गुस्से से कहते हैं कि मुझे नहीं पता, मैं पॉलिटिकल सीनेरियो को डिस्कवर कर रहा हूं। मैं यही सोचा रहा हूं कि कैसे कोई फिल्म के ट्रेलर को रोक सकता है। जब हम कोलकाता गए, तो मल्टीपेल्क्स ने ट्रेलर को रिलीज करने से मना कर दिया जबिक हमने लिखित में परमिशन दी थी।

---विज्ञापन---

चलते ट्रेलर को रोका गया- विवेक

उन्होंने कहा कि मैं बस फिल्म को दिखाना चाहती हूं और उन्हें दोष नहीं देती, वो एक राजनेता हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि भारत के लोग फिल्म देखेंगे। गौरतलब है कि फिल्म के ट्रेलर रिलीज इवेंट में हंगामा खड़ा हो गया था। फिल्म के ट्रेलर को चलते हुए रोक दिया गया था। पहले ट्रेलर को थिएटर और फिर प्राइवेट होटल में भी रोका गया। इसको लेकर विवेक ने एक पोस्ट भी शेयर किया है।

---विज्ञापन---

क्या बोली पल्लवी जोशी?

विवेक ने आगे कहा कि होटल ने भी चलते ट्रेलर को रोक दिया। पुलिस आई और तार काटे और रूलिंग पार्टी के सदस्यों (तृणमूल कांग्रेस के) ने कई एफआईआर दर्ज की हैं। उन्हें हिंदू नरसंहार की अनकही कहानी पर बड़ी आपत्ति है। इसके अलावा पल्लवी जोशी ने भी मामले पर अपना बयान दिया है। पल्लवी ने कहा कि इससे मेरा दिल टूट गया है और हमारी कला बहुत पवित्र है।

यह भी पढ़ें- ‘हम लोग क्या चोर हैं…’, पहले थिएटर फिर प्राइवेट होटल में रोका गया The Bengal Files का ट्रेलर, भड़के विवेक अग्निहोत्री


Topics:

---विज्ञापन---