TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

The Bengal Files की कमाई में उछाल, Baaghi 4 का कैसा हाल?

The Bengal Files, Baaghi 4: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ और विवेक अग्रिहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ अपनी-अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी हुई हैं।

Baaghi 4 और The Bengal Files का कलेक्शन। image credit- social media

The Bengal Files, Baaghi 4: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ और विवेक अग्रिहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ अपनी-अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी हुई हैं। दोनों फिल्मों की कमाई में लगातार उछाल और गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच फिल्म की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े भी आ गए हैं? आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने पांचवें दिन कितना कलेक्शन किया है?

पांचवें दिन की कमाई?

Sacnilk.com की मानें, तो फिल्म ‘बागी 4’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 4.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' ने पहले मंगलवार को 1.29 करोड़ की कमाई की है। फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की कमाई में हल्का-सा उछाल देखने को मिला है। हालांकि, अभी ये आंकड़े शुरुआती और अनुमानित हैं और इनमें बदलाव हो सकता है।

---विज्ञापन---

टोटल कमाई

इसी के साथ अगर दोनों फिल्मों की टोटल कमाई की बात करें तो फिल्म 'बागी 4' ने पांच दिन में 39.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' ने 9.19 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। दोनों ही फिल्मों की टोटल कमाई बेहद कम है और इन दोनों फिल्मों का कलेक्शन उम्मीद से कम है।

---विज्ञापन---

'वॉर 2' और 'कुली'

इसी के साथ अगर बॉक्स ऑफिस पर आई हालिया फिल्मों की करें, तो उन्होंने टिकट खिड़की पर अपनी अच्छी-खासी पकड़ बनाकर रखी है। हाल ही में फिल्म 'परम सुंदरी' रिलीज हुई थी। इस फिल्म के पहले बॉक्स ऑफिस पर 'वॉर 2' और 'कुली' जैसी फिल्मों का जलवा था। इन दोनों फिल्मों के पहले टिकट खिड़की पर 'सैयारा' ने जमकर कलेक्शन किया।

‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’

बीते कुछ दिनों से बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों ने अच्छी खासी कमाई की है। हालांकि, ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ उस तरह से परफॉर्म नहीं कर पाई है। अब देखना होगा कि इनकी टोटल कमाई कहां जाकर रुकेगी?

यह भी पढ़ें- 2002 में रिलीज हुई माधुरी की वो फिल्म, जिस पर डायरेक्टर ने पानी की तरह बहाया पैसा, आज भी है सुपरहिट


Topics:

---विज्ञापन---