TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

The Bads of Bollywood First Review: कैसी है आर्यन खान की सीरीज? सोशल मीडिया पर सेलेब्स के रिएक्शन वायरल

The Bads of Bollywood First Review: आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पहला रिव्यू सामने आ गया है. बॉलीवुड सितारों के लिए रखी गई स्क्रीनिंग के बाद उनका रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं किसने क्या कहा?

आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला रिव्य आया सामने

The Bads of Bollywood First Review: आर्यन खान की डेब्यू डायरेक्टेड वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' आज यानी 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है. बॉलीवुड के बड़े सितारों से सजी इस सीरीज की स्क्रीनिंग में भी सेलेब्स का जलवा अलग अंदाज में देखने को मिला. वहीं अब बॉलीवुड के ये सेलेब्स अपने सोशल मीडिया पर सीरीज का रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं. फराह खान से लेकर अनन्या पांडे तक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें आर्यन खान की डायरेक्शन में बनी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' कैसी लगी? चलिए मूवी का फर्स्ट रिव्यू जानते हैं.

क्या बोले सितारे?

फिल्म प्रोड्यूसर सुनीता गोवारिकर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर आर्यन खान की सीरीज के बारे में बताया है. सुनीता ने लिखा, 'डियर आर्यन इतनी मजेदार, एंटरटेनिंग और शानदार सीरीज बनाने के लिए बहुत-बहुत बधाई. 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बनाकर आपने कमाल कर दिया. सफलता के साथ आगे बढ़ते रहो.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: The Bads Of Bollywood कब और किस टाइम OTT पर होगी रिलीज? कास्ट से कैमियो तक जानें सब कुछ

---विज्ञापन---

फिल्म डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने एक्स पर लिखा, 'आर्यन खान के 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला एपिसोड बेहद मजेदार और दिलचस्प लगा. पूरी को शानदार काम के लिए बधाई. ये शानदार कहानी और निर्देशन करीब 6 साल की मेहनत का नतीजा है. दोस्तों इस सीरीज को जरूर देखें. आर्यन ने धमाल मचा दिया!'

'केसरी 2' फेमस एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी आर्यन खान के लिए स्पेशल इंस्टा स्टोरी शेयर की. अनन्या ने लिखा, 'आर्यन तुमने इस सीरीज में अपना सब कुछ झोंक दिया है. अब दुनिया इसे देखकर इसका आनंद उठाएगी. गो आर्यन.'

मशहूर फिल्ममेकर फराह खान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आर्यन की तारीफ की. फराह ने कहा, 'मुझे इस फिल्म में कोरियोग्राफी करके बेहद मजा आया. आर्यन सबसे मेहनती, सबसे टैलेंटेड और सबसे दयालु डायरेक्टर है. बॉलीवुड में तुम्हें प्यार और सफलता मिले. लव यू.'

करण जौहर ने प्यार भरा नोट लिखते हुए कहा, 'चमकते रहो बेटा! आज तुम्हारा बड़ा दिन है. जब परिवार दोस्त और पूरा फिल्मी जगत तुम्हारा स्वागत करेगा. तुमने कैमरे के पीछे की चुनौती चुनी और दो साल की मेहनत से अपनी अलग कहानी कहने का तरीका बनाया. #BadsofBollywood में तुम्हारी आवाज सुनने का इंतजार है. तुमने वाकई कमाल कर दिखाया. तुम पर बहुत गर्व है और ढेर सारा प्यार! सीरीज बन गई… पिक्चर अभी बाकी है!'

यह भी पढ़ें: Aryan Khan की सीरीज के प्रिव्यू का एक्स रिव्यू, The Ba***ds Of Bollywood पर पब्लिक की राय क्या?

सीरीज में कौन-कौन?

आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य, राघव जुयाल, बॉबी देओल और आन्या सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं इनके साथ ही सीरीज में मोना सिंह, मनोज पाहवा, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, बादशाह और अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े सितारे कैमियो में दिखाई देंगे.


Topics:

---विज्ञापन---