---विज्ञापन---

The Archies के Trailer ने लोगों की उम्मीदों पर फेरा पानी, नेटिजन्स बोले- ‘छी…एकदम बकवास’

The Archies Trailer Reaction: 'द आर्चीज' फिल्म के पोस्टर और गानों को मिले प्यार के बाद अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें स्टारकिड्स की पहली परफॉर्मेंस को दर्शकों का मिला-जुला रेस्पॉन्स मिल रहा है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 9, 2023 13:04
Share :
the archies
image credit: instagram

The Archies Trailer Reaction: पिछले काफी समय से दर्शकों को जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज‘ के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब रिलीज हो गया है। इस फिल्म से शाहरुख की लाडली सुहाना, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा जैसे स्टारकिड्स डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर और गानों को मिले प्यार के बाद अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें स्टारकिड्स की पहली परफॉर्मेंस को दर्शकों का मिला-जुला रेस्पॉन्स (The Archies Trailer Reactio) मिल रहा है।

दिखी दोस्तों की मस्ती और डांस

---विज्ञापन---

ट्रेलर देख ऐसा लगेगा जैसे आप 60 के दशक में चले गए हों। कलाकारों के कपड़ों से लेकर उनके हेयरस्टाइल तक को रेट्रो लुक दिया गया है। फिल्म में सुहाना, अगस्त्य और खुशी के बीच लव ट्राएंगल देखने को मिल रहा है, वहीं अभिनय के मामले में अगस्त्य ठीक हैं। इसमें दोस्तों की मस्ती से लेकर, डांस और कुछ दुखभरे पल भी हैं। ट्रेलर में संगीत को ठीक है।

यह भी पढ़ें: Kartik के लिए Sara की शायरी और अनन्या ने कबूला रिश्ता! Koffee With Karan में खुला ‘सारा’ राज

---विज्ञापन---

नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

‘द आर्चीज’ का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है। इसमें आर्ची एंड्रयूज के किरदार में अगस्त्य, वेरोनिका लॉज के रूप में सुहाना खान, बेट्टी कपूर के किरदार में खुशी कपूर, जुगहेड जोन्स के रोल में मिहिर आहूजा, रेगी मेंटल के रूप में वेदांग रैना और एथेल मुग्स की भूमिका में अदिति सहगल शामिल हैं। फिल्म की कहानी कॉमिक बुक ‘द आर्चीज’ के किरदार आर्ची एंड्रयूज और उसके दोस्तों पर आधारित है। यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

https://www.instagram.com/p/CzLBVOvtthQ/

नहीं पसंद आया ट्रेलर

कई लोग इसके ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं। वहीं एक तबका ऐसा भी है, जिसे ट्रेलर बिल्कुल पसंद नहीं आया है। लोगों का कहना है कि इसमें सिर्फ और सिर्फ नेपोटिज्म दिख रहा है, एक्टिंग तो है ही नहीं। एक शख्स ने लिखा, ‘निहायती बकवास..इससे बकवास कुछ नहीं हो सकता है…बस इतना है कि आने वाले वक्त में ये शक्लें बॉलीवुड का भविष्य तय करेंगी।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ट्रेलर बिल्कुल भी इम्प्रेसिव नहीं है…पसंद नहीं आया।’ वहीं एक अन्य शख्स ने तो ‘छी’ तक लिख दिया है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 09, 2023 01:04 PM
संबंधित खबरें