TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Thamma ने 5वें दिन फिर लगाई छलांग, Deewaniyat की भी पकड़ हुई मजबूत, लेटेस्ट कलेक्शन क्या?

Ek Deewane Ki Deewaniyat, Thamma Box Office Collection: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ के पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं.

Ek Deewane Ki Deewaniyat, Thamma . image credit- social media

Ek Deewane Ki Deewaniyat, Thamma Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ अपना जलवा दिखा रही हैं. दोनों फिल्मों को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और इन दोनों ही फिल्मों की पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. आइए जानते हैं कि इन फिल्मों का पांचवें दिन का कलेक्शन क्या है?

फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’

Sacnilk.com के अनुसार, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पांचवें दिन 8.76 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ इस फिल्म की टोटल कमाई 37.01 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि, अभी ये शुरुआती और अनुमानित आंकड़े हैं और इनमें बदलाव हो सकता है. इस फिल्म की पांचवें दिन की कमाई में उछाल देखने को मिला है.

---विज्ञापन---

फिल्म ‘थामा’

इसके अलावा अगर आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ के पांचवें दिन के कलेक्शन पर नजर डाले तो Sacnilk.com के अनुसार, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 13.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 79.23 करोड़ रुपये हो गई है. इस फिल्म की कमाई में भी उछाल आया है.

---विज्ञापन---

बीते चार दिन का कलेक्शन

इसी के साथ अगर इन दोनों फिल्मों के बीते चार दिनों के कलेक्शन पर जाएं, तो फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 9 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 6 करोड़ रुपये, चौथे दिन 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, फिल्म ‘थामा’ ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये कमाए थे.

बॉक्स ऑफिस पर हुई टक्कर

इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 18.6 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 13 करोड़ रुपये और चौथे दिन 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. दोनों ही फिल्में कमाई पर पूरा जोर लगा रही है और जमकर कलेक्शन करने में लगी हुई हैं. बता दें कि दोनों फिल्मों को एक साथ दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया था. ओपनिंग डे पर दोनों में जबरदस्त टक्कर हुई थी.

यह भी पढ़ें- Dulkar Salman की वो फिल्म, जिसने कमाए 300 करोड़, बजट था सिर्फ 30 करोड़


Topics:

---विज्ञापन---