TrendingPM Modi US VisitMaha Kumbh 2025Valentine WeekDelhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Vijayakanth के अंतिम संस्कार में Thalapathy Vijay पर चप्पल से हमला, वीडियो वायरल

Thalapathy Vijay Attacked: विजयकांत के अंतिम संस्कार से लौटते वक्त साउथ के मशहूर एक्टर थलापति विजय पर किसी अनजान शख्स ने हमला कर दिया। भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने एक्टर पर चप्पल से वार किया है।

Image Credit: Social Media
Thalapathy Vijay Attacked: एक्टर और पॉलिटिशियन विजयकांत (Vijayakanth) का हाल ही में निधन हुआ है। इस दौरान साउथ इंडस्ट्री में गम का माहौल है। ऐसे में 29 दिसंबर यानी आज साउथ की कई जानी-मानी हस्तियां एक्टर विजयकांत की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं। इस दौरान रजनीकांत (Rajinikanth) से लेकर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) तक विजयकांत के अंतिम संस्कार की रस्म का हिस्सा बने। लेकिन इसी बीच Leo फेम एक्टर के साथ कुछ ऐसा किस्सा हो गया जिसके बाद अब वो चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल, इस दौरान किसी ने अचानक एक्टर पर हमला कर दिया। यह भी पढ़ें: मशहूर यूट्यूबर ने की खुदकुशी, Child Pornography का है आरोप

अंतिम संस्कार में विजय पर हमला

विजयकांत के अंतिम संस्कार में पहुंचे एक्टर थलापति विजय पर भीड़ में हमला हुआ है। इतना ही नहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड हो गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। एक्टर थलापति विजय के साथ किसी ने शर्मनाक हरकत कर डाली। सबसे प्यार बटोरने वाले एक्टर के साथ अब भीड़ में बदसलूकी का किस्सा सामने आया है। सबसे बेहूदा बात तो ये है कि जिसकी पूरे देश में वाहवाही हो रही है, जो शख्स साउथ इंडस्ट्री का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहा है उसी पर किसी ने अब चप्पल फेंक कर मारी है। यहां देखें वीडियो:

पुलिस भी नहीं कर पाई प्रोटेक्ट

इस दुर्घटना को लोगों ने अपने कैमरा में कैद कर लिया। हैरानी की बात तो ये है कि जब एक्टर विजयकांत के दर्शन कर लौट रहे थे तभी उनके साथ ये कभी न भूल पाने वाला किस्सा हुआ। वो भी बेहद टाइट सिक्योरिटी के बीच। न तो बॉडीगार्डस और न ही पुलिस वाले एक्टर को प्रोटेक्ट कर पाए। भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने थलापति विजय को अपना शिकार बना लिया। अब इस वीडियो पर न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्रटीज भी रिएक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फैंस को आया गुस्सा

हर कोई इस वक्त ये वीडियो देख निराश है। फैंस इस हरकत से काफी दुखी हैं और एक्टर को खुलकर सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, ये चप्पल किसने एक्टर पर फेंकी थी और क्यों अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है। दुखद तो ये है कि हमलावर ने न मौका देखा और न वक्त की नजाकत और शोक में डूबे शख्स को चप्पल फेंक मारी। इससे इंसानियत अब शर्मसार होती नज़र आ रही है। वहीं, अभी तक इस पूरे मामले पर एक्टर का बयान सामने नहीं आया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.