TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Shahid Kapoor-Kriti Sanon की केमिस्ट्री नहीं कर पाई कमाल, ओपनिंग डे पर TBMAUJ ने की बस इतनी कमाई

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 1 (early estimates): फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकडे आ गए हैं।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya, Image Credit- Google
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 1 (early estimates): बीते दिन यानी 9 फरवरी को शाहिद कपूर और कृति सेनन की रॉम-कॉम फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर लोगों में पहले से एक्साइटमेंट तो जरुर देखी गई, लेकिन फिल्म की पहली दिन की कमाई कुछ खास नहीं रही। शाहिद और कृति की केमिस्ट्री भी कमाल करने में नाकामयाब नजर आई। आइए जानते हैं फिल्म की पहले दिन की कमाई... यह भी पढ़ें- Kaagaz 2 Trailer: ‘ये सिर्फ मुद्दा नहीं, हर आदमी के इमोशंस हैं…’, आखिरी बार पर्दे पर नजर आएंगे Satish Kaushik

पहले दिन बस इतनी कमाई कर पाई TBMAUJ 

Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने अपने ओपनिंग डे पर महज 6.50 करोड़ रुपये की शुरुआती कमाई की है। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इन आंकडों में कुछ फेरबदल संभव है, लेकिन फिल्म के बज को देखते हुए इसकी पहले दिन की कमाई बहुत कम रही है। ऐसे में सवाल ये हैं कि क्या शाहिद कपूर और कृति सेनन की केमिस्ट्री थिएटर्स में लोगों को खिंचने में कामयाब रहेगी?

फिल्म को मिल सकता है वीकेंड का फायदा

फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के सोशल मीडिया रिव्यू को देखकर लग रहा था कि फिल्म पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग करेगी, लेकिन पहले दिन का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि अब मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म वीकेंड पर कमाल करेगी और वीकेंड का इसे धमाकेदार फायदा होगा। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि वेलेंटाइन वीक चल रहा है, तो इसका भी फिल्म का लाभ हो सकता है। हालांकि अब इसका फैसला तो वक्त ही करेगा।

रोबोट और AI का शानदार कॉन्सेप्ट

वहीं, अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म एक रॉम-कॉम फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म में रोबोट और AI का भी शानदार कॉन्सेप्ट है, जो अक्सर इंटरनेशनल फिल्मों में नजर आता है, लेकिन अब इस शैली को हिंदी सिनेमा ने भी आजमाया है। इस फिल्म की सबसे खास और सीक्रेट बात ये है कि इसमें एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का शानदार कैमियो है, जो फिल्म का शानदार पॉवइंट है।

बॉक्स ऑफिस पर अन्य कई फिल्में

बता दें कि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और फिर दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' भी मौदूज है। साथ ही सिनेमाघरों में कई साउथ की फिल्मों का भी बोलबाला है, ऐसे में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कमाई पर भी असर हो सकता है। बताते चलें कि इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।

क्या अपना बजट निकाल पाएगी TBMAUJ?

इस फिल्म का डायरेक्शन अराधना शाह और अमित जोशी ने किया है। फिल्म में शाहिद कपूर रोबोट प्रोग्रामर के किरदार में है और कृति सेनन एक एआई रोबोट का रोल अदा कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का बजट 75 करोड़ रुपये है। ऐसे में क्या फिल्म अपना बजट निकाल पाएगी? ये बड़ा सवाल है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.