टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे शो है, जो लोगों को काफी पसंद आता है. ऐसा ही एक शो है तारक मेहता का उल्टा चश्मा. यह शो साल 2008 में शुरू हुआ था, जो आज भी सब टीवी टेलिग्रास्ट होता है. यह टीवी शो हर भारतीय को काफी पसंद आता है. आज भी लोगों खाना खाते वक्त यह शो देखना काफी पसंद आता है. हालांकि पिछले कुछ सालों में इस शो से कई कलाकारों ने किनारा कर लिया है. लेकिन इस शो को कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. तारक मेहता शो में सबसे ज्यादा दयाबेन (दिशा वकानी) और जेठालाल (दिलीप जोशी) को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन तारक मेहता शो से दया बेन ने साल 2019 में शो से अलविदा कह दिया है.
यह भी पढ़े: 40 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में घिरे पलाश मुच्छल, स्मृति मंधाना के दोस्त ने लगाया इल्जाम
---विज्ञापन---
क्या सोनू की शो में होगी वापसी
आपको बता दें कि शो के मेकर्स आज भी दया बेन के किरदार को रिप्लेस नहीं कर पाए हैं. इतना ही नहीं जब यह शो शुरू हुआ था, तो सोनू भिड़े का किरदार झील मेहता ने निभाया था. लेकिन शो के कुछ साल बाद ही उन्होंने शो को छोड़ दिया था. लेकिन हाल ही उन्होंने आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था, जिसमें उनके एक फैन ने सवाल पूछा की क्या सोनू का दोबारा किरदार निभाएंगी.आप शो में वापसी करेगी. इसका जवाब देते हुए झील मेहता इमोशनल हो गईं और उन्होंने कहा कि मैं कभी वापसी नहीं करूंगी. उन्होंने आगे कहा कि मैने उस वक्त को काफी संजोय कर के रखी हूं. इसके साथ ही झील मेहता ने एक हार्ट की इमोजी भा शेयर किया है.
---विज्ञापन---
झील मेहता ने कब की शादी
आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान झील ने यह भी बताया कि मेरी जिन्दगी पूरी तरह बदल चुकी है. आपको बता दें कि झील मेहता ने स्टूडेंट हाउसिंग बिजनेस किया है. सोनू (झील मेहता) ने साल 2024 में अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली थी और अब वो अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. बता दें कि झील मेहता अकसर अपनी पत्नी संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.