TrendingiranTrumpBMC

---विज्ञापन---

‘ये टांग की सर्जरी हुई, ये टांग फ्रैक्चर…’, Sajid Khan का हुआ एक्सीडेंट, शेयर किया हेल्थ अपडेट

Sajid Khan Gives Health Update: पॉपुलर फिल्ममेकर साजिद खान ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है, जिसका एक वीडियो सामने आया है. आइए जानते हैं कि साजिद ने अपना हेल्थ अपडेट देते हुए क्या कहा है?

Sajid Khan. image credit- social media

Sajid Khan Gives Health Update: पॉपुलर फिल्ममेकर साजिद खान हाल ही में मुंबई में एक फिल्म के सेट पर घायल हो गए थे. इस हादसे में साजिद के पैर में चोट लगी और उनकी सर्जरी हुई. अब साजिद खान ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. आइए जानते हैं कि साजिद खान ने अपना हेल्थ अपडेट देते हुए क्या कहा है?

'द व्हील ऑफ फॉर्च्यून' के सेट पर दिखे साजिद खान

दरअसल, हाल ही में साजिद खान के पैर की सर्जरी हुई है, जिसके बाद उन्हें 'द व्हील ऑफ फॉर्च्यून' के सेट पर देखा गया. इस दौरान साजिद ने अपना हेल्थ अपडेट भी शेयर किया. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें साजिद 'द व्हील ऑफ फॉर्च्यून' के सेट पर नजर आए. हालांकि, इस दौरान वो व्हीलचेयर पर आए थे.

---विज्ञापन---

पैपराजी ने किया सवाल

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि कैसे हो सर? तो साजिद ने जवाब दिया कि दिख रहा है तुझे कैसा हूं. उन्होंने आगे कहा कि ये कोई पूछने की बात है कि कैसा हूं? एक्सीडेंट हो गया यार, ये टांग में सर्जरी हुई है, ये टांग फ्रैक्चर हो गई है. अब साजिद का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

---विज्ञापन---

दुर्घटना का शिकार हो गए थे साजिद

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, साजिद खान दिसंबर 2025 के आखिर में मुंबई में एकता कपूर के सेट पर एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे. सर्जरी के बाद उनकी बहन फराह खान ने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपडेट देते हुए कहा कि सर्जरी हो गई है और अब वो बिल्कुल ठीक हैं. फैंस भी साजिद के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

कब होगा शो का प्रीमियर?

इसके अलावा अगर 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया' शो की बात करें तो शो का ग्रैंड प्रीमियर 27 जनवरी, 2026 को होगा. ये शो 27 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा. इसे सोनी टीवी, सोनी लिव और ओटीटी प्ले प्रीमियम पर देखा जा सकेगा. फैंस को शो के आने का बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें- ‘सावधान रहें कि आप किसके साथ…’, Talwiinder-Disha Patani के डेटिंग रूमर्स के बीच सिंगर की एक्स का क्रिप्टिक पोस्ट


Topics:

---विज्ञापन---