पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने पिछले साल 2025 में मिलिंद चंदवानी के साथ शादी की. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी क्योंकि उन्होंने टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर फेरे लिए थे. इसके बाद अब कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंन्जॉय कर रहा है और अपने लेटेस्ट व्लॉग में मिलिंद चंदवानी ने फैंस को खुशखबरी दी है कि 2026 में उनकी लाइफ में बड़ा बदलाव होने वाला है, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम कर सकता है. हालांकि, अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन अविका और मिलिंद की बदलाव वाली बात को हिंट माना जा रहा है.
मिलिंद और अविका गौर ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में 2026 में होने वाले इस बदलाव की जानकारी दी है. उन्होंने 2025 को नई शुरुआतों से भरा शानदार साल बताया और कहा कि आने वाले साल में उनके लिए बेहद ही खास होने वाला है, जिसे लेकर कपल एक्साइटेड है. उन्होंने कहा कि उनके लिए ये ऐसा बदलाव है, जिसकी कल्पना नहीं की थी और ना ही इसकी प्लानिंग. कपल ने कहा कि उन्होंने कभी इसके बारे में भी नहीं सोचा था. लेकिन उन्होंने कहा कि ये बदलाव बहुत बड़ा और बेहद खूबसूरत है.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
नर्वस हैं मिलिंद और अविका
वहीं, वीडियो में अविका ने जब उनसे सवाल किया कि क्या वो नर्वस हैं तो मिलिंद ने कहा कि वो बहुत खुश और एक्साइटेड हैं. लेकिन थोड़े नर्वस भी हैं. मिलिंद ने कहा कि जिंदगी में थोड़ा नर्वस होना जरूरी होता है. अविका ने बताया कि वो जल्द ही इस खुशखबरी को अपने यूट्यूब परिवार के साथ साझा करेंगे. अविका और मिलिंद के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और कयास लगा रहे हैं कि कपल इस साल खुशखबरी साझा कर सकता है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं.
यह भी पढ़ें: ‘एक-दो महीने में…’, Pawan Singh ने गुपचुप रचाई तीसरी शादी? चाचा ने बताई सच्चाई
'पति पत्नी और पंगा' में की थी ग्रैंड वेडिंग
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल ने 30 सितंबर, 2025 को फेरे लिए थे. टीवी पर शादी करने को लेकर अविका ने कहा था कि जब उन्होंने फैसला लिया था तो उन्हें पता था कि आलोचना होगी और इस पर उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई. वो कहती हैं कि बचपन से ही वह अपने फैसलों में अलग रही हैं. चाहे शुरू में काम करना हो या फिर शादी. कुछ लोग ऐसे रहे हैं, जिन्होंने उनकी शादी को पसंद नहीं की. वह खुद राह बनाने में भरोसा रखती हैं.