Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फैंस को भी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच संदीप रेड्डी वांगा की आगामी फिल्म 'एनिमल' का प्री-रिलीज इवेंट सोमवार शाम हैदराबाद में आयोजित किया गया।
फिल्म के निर्देशक और स्टार कास्ट रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू और फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने भी इस इवेंट में शिरकत की। वहीं, इव इवेंट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें तेलंगाना मंत्री मल्ला रेड्डी विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, Aamir Khan की फिल्म से जुड़ी मशहूर हस्ती का निधन
मल्ला रेड्डी ने दिया विवादित बयान
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तेलंगाना के श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्ला रेड्डी भाषण दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों में तेलुगु भारत पर राज करेगा। बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड पर भी तेलुगु लोग राज करेंगे। इसके आगे मल्ला ने रणबीर कपूर से कहा कि वो भी अगले साल हैदराबाद शिफ्ट होने के लिए कहेंगे।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
पूरे जोश के साथ अपना बयान दे रहे मल्ला
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मल्ला रेड्डी पूरे जोश के साथ अपना बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि रणबीर जी, मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि अगले पांच सालों में तेलुगू लोग पूरी तरह से भारत, बॉलीवुड और हॉलीवुड पर राज करेंगे। हालांकि मंत्री की ये बातें सुनकर रणबीर कपूर और महेश बाबू हंसते नजर आए।
मुंबई पुराना हो गया है- मल्ला
मल्ला रेड्डी ने अपने बयान में आगे कहा कि अगले साल आप भी हैदराबाद शिफ्ट हो जाओगे और आप कहोगे कि मुंबई पुराना हो गया है और बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम है। भारत में बस एक ही शहर है और वो है हैदराबाद। हालांकि इस पर अभिनेता रणबीर और महेश बाबू ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। वहीं, अब यूजर्स मंत्री के इस बयान पर नाराज नजर आए और मल्ला की जमकर आलोचना कर रहे हैं।