---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Tejasswi Prakash के साथ हादसा, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में कुकिंग करते वक्त जला हाथ

Tejasswi Prakash Injured: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ कुकिंग करते वक्त हादसा हो गया है। खाना बनाते हुए तेजस्वी अपना हाथ जला बैठीं।

Author Published By : Jyoti Singh Updated: Dec 29, 2024 10:16
tejasswi prakash injured while cooking food in celebrity masterchef
Tejasswi Prakash. File Photo

Tejasswi Prakash Injured: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ हादसा हो गया है। कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के दौरान खाना बनाते वक्त एक्ट्रेस अपना हाथ जला बैठीं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। तेजस्वी बिग बॉस, स्वरागिनी और नागिन जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। जल्द ही वह नए रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आने वाली हैं। शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस दौरान एक्ट्रेस का हाथ भी जल गया।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हुआ हादसा

बता दें कि तेजस्वी प्रकाश को बीते दिन शनिवार को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू टॉप के साथ ग्रे जॉगर पहना हुआ था। तेजस्वी ने पैपराजी को जमकर पोज दिए। हालांकि पैपराजी का ध्यान उनके हाथ पर गया जो चोटिल था। पूछने पर एक्ट्रेस ने बताया कि उनके हाथ में चोट लग गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Salman Khan के बर्थडे का इनसाइड वीडियो वायरल, भांजी आयत के साथ केक काटते दिखे भाईजान

ओवन से जला एक्ट्रेस का हाथ

वीडियो में तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में वह कुकिंग कर रही थीं। इस दौरान उनका हाथ जल गया। जब उनसे पूछा गया कि हाथ कैसे जला? जब तेजस्वी ने बताया कि ओवन में उनका हाथ जल गया। एक्ट्रेस ने अपने जले हुए हाथ पर क्रीम लगाई हुई थी। बता दें कि इससे पहले भारती सिंह के लाफ्टर शेफ शो में राहुल वैद्य समेत भी खाना बनाते वक्त कई सेलिब्रिटी चोटिल हुए थे।

अर्चना गौतम के साथ हुआ था हादसा

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की बात करें तो इस शो में अर्चना गौतम भी नजर आएंगी। हाल ही में शो में बादाम काटते वक्त वह अपना हाथ काट बैठी थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फैंस को खुद दी थी। शो में इन दोनों के अलावा गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, कक्कड़ इब्राहिम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया और फैसल मलिक जैसे स्टार्स नजर आ सकते हैं।

इन शोज में नजर आ चुकी हैं तेजस्वी

तेजस्वी प्रकाश की बात करें तो उन्हें इससे पहले नागिन 6 में देखा गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस बिग बॉस 15 का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इस सीजन की ट्रॉफी उन्होंने अपने नाम की थी। शो के दौरान ही तेजस्वी की दोस्ती एक्टर करण कुंद्रा से हुई थी। शो के दौरान ही दोनों एक दूसरे को पसंद कर बैठे थे। अब फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

First published on: Dec 29, 2024 10:16 AM

संबंधित खबरें