---विज्ञापन---

तेजस्वी-करण के ब्रेकअप की सच्चाई सामने आई, कपल की वायरल तस्वीर ने खोल दिया राज

Tejasswi Prakash And Karan Kundrra Are Together In London Post Breakup Rumours: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के ब्रेकअप की खबरें पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही है। दोनों के फैंस बहुत ज्यादा परेशान थे जब से उन्होंने इनके ब्रेकअप के चर्चे सुने। लेकिन अब तेजस्वी और करण ने ब्रेकअप की खबरों को ठेंगा दिख दिया है, जिसके बाद तेजरण के फैंस ने राहत की सांस ली है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jun 27, 2024 16:05
Share :
Tejasswi Prakash And Karan Kundrra Are In London Post Break up Rumours
Tejasswi Prakash And Karan Kundrra Are In London Post Break up Rumours

Tejasswi Prakash And Karan Kundrra Are Together In London Post Breakup Rumours: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है। दरअसल टीवी के इस फेमस कपल ने अब अपनी ब्रेकअप की खबरों का एक तरह से मजाक बना दिया है। दरअसल दोनों के ब्रेकअप की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों साथ में लंदन में नजर आ रहे हैं। दोनों के इस वीडियो को देखने के बाद अब फैंस को थोड़ी बहुत राहत मिली है।

राजीव अदातिया ने शेयर किया वीडियो

करण और तेजस्वी का लंदन से जुड़ा एक वीडियो बिग बॉस 15 के ही कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने इंटरनेट पर शेयर किया है। राजीव लंदन में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को अचानक मिल गए और तीनों ने साथ मिलकर जमकर मस्ती की। इस वीडियो में राजीव सेन ने कहा- तेजरन फैंस, थैक्यू मुझे ये बताने के लिए कि ये दोनों लंदन में हैं। इन लोगों ने तो मुझे बताया तक नहीं था’। आपको बता दें राजीव अदातिया करण और तेजस्वी दोनों के ही अच्छे दोस्त हैं। राजीव इन्हीं के बिग बॉस सीजन में कंटेस्टेंट बनकर गए थे।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Telly Talk (@tellytalkindia)

तेजस्वी और करण की ब्रेकअप की खबरें

हाल ही में तेजस्वी और करण को लेकर खबर आई थी कि दोनों ने अपने-अपने रास्ते जुदा कर लिए हैं और उनके ब्रेकअप को एक महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है। हालांकि करण कुंद्रा ने इन अफवाहों को पहले ही खारिज कर दिया था लेकिन फिर भी खबरें बहुत जोरों पर थीं कि दोनों अपने फैंस को दुखी नहीं करना चाहते इतना बड़ा सदमा देकर, इसलिए दोनों फिलहाल इस बात को छिपाकर रखना चाहते हैं।

ब्रेकअप का ये कारण बताया गया

दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें बस इसलिए फैल रही थीं क्योंकि दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होने की बात सामने आई थी। हालांकि दोनों ने ब्रेकअप की खबरों पर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया था। गौरतलब है तेजस्वी और करण के लाखों फैंस हैं। दोनों के बीच प्यार बिग बॉस सीजन 15 में शुरू हुआ था। जिसके बाद लगातार दोनों एक दूसरे को काफी वक्त से डेट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra का दर्द से हुआ बुरा हाल, दवाइयां छोड़ घरेलू नुस्खे अपना रहीं देसी गर्ल

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jun 27, 2024 04:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें