---विज्ञापन---

Hanuman के लिए पहले Teja Sajja नहीं ये मशहूर एक्टर थे पहली पसंद, फिर क्यों किया मना?

Who Was the first choice for Hanuman: तेजा सज्जा स्टारर फिल्म हनुमान को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन इस फिल्म के लिए पहली पसंद तेजा सज्जा से पहले कोई और था।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Jan 23, 2024 22:36
Share :
tejja sajja hanuman
pic credit-instagram

Who Was the first choice for  Hanuman: प्रशांत वर्मा (Prasanth Varma) इन दिनों अपनी फिल्म ‘हनुमान’ (Hanuman) की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। साउथ के इस सुपरस्टार तेजा सज्जा (Teja Sajja) की एक्टिंग फैंस को बहुत पसंद आई। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है। लेकिन डायरेक्टर प्रशांत वर्मा इस फिल्म के लिए पहले किसी और एक्टर को कास्ट करना चाहते थे। विभीषण के रोल के लिए प्रशांत वर्मा साउथ के मशहूर एक्टर त्रिषभ शेट्टी को कास्ट करना चाहते थे। त्रिषभ शेट्टी ने उस वक्त इस रोल के लिए मना कर दिया। आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया इसके बारे में हम आपको डिटेल में बताते हैं।

दरअसल त्रिषभ शेट्टी उन दिनों अपनी फिल्म कांतारा के लिए बिजी थे, इस वजह से उन्होंने हनुमान के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्रिषभ शेट्टी ने प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू) में रोल निभाने में अपना इंटरेस्ट व्यक्त किया है।

 कांतारा की पहली फिल्म ने किया  इतना कलेक्शन

त्रिषभ शेट्टी के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो वो इन दिनों फिल्म कंतारा के सीक्वल की शूटिंग कर रहे हैं। कांतारा के पहले पार्ट की अगर बात करें तो इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

ये भी पढ़ें-Shama Sikander ने पति के साथ खिंचवाई ऐसी फोटो

हनुमान ने की ताबड़तोड़ कमाई

हनुमान की फिल्म में तेजा सज्जा ने हनुमांतु के तौर पर रोल प्ले किया है। फिल्म की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है, फैंस के रिएक्शन के मुताबिक, ये फिल्म शुरुआत में थोड़ी बोरिंग लग रही है लेकिन बाद में ये रफ्तार पकड़ लेती है। हनुमान को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और इसने 3.25 करोड़ से ज्यादा का  कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म में वरलक्ष्मी सरथकुमार, अमृता अय्यर, विनय राय और कई अन्य कलाकार भी लीड रोल में हैं । फिल्म के ट्रैक को अनुदीप देव, गौरहरि और कृष्णा सौरभ की तरफ से तैयार किया है।

 

HISTORY

Written By

Shubrangi Goyal

First published on: Jan 23, 2024 10:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें