TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

Taylor Swift हुईं Deepfake की शिकार, बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड निशाने पर

Taylor Swift, Deepfake: डीपफेक का भय ना सिर्फ इंडिया बल्कि दुनिया के कई बड़े देशों में तेजी से फैल रहा है, जो चिंता का विषय है।

Taylor Swift का Deepfake वायरल। फोटो आभार- इंस्टाग्राम
Taylor Swift, Deepfake: बीते कुछ दिनों पहले साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया और कार्रवाई की मांग उठी। साथ ही एक्ट्रेस के डीपफेक वीडियो को सोशल मीडिया से भी हटाया गया और इस मामले के आरोपी को अरेस्ट भी कर लिया गया। इसके बाद कई और बड़ी हस्तियों के डीपफेक सामने आए, जिनको लेकर कार्रवाई की मांग हुई। अब ये डीपफेक अमेरिका में भी जा पहुंचा है। मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट अब डीपफेक का शिकार हुए, जिसके बाद हर तरफ बवाल मचा हुआ है। आइए जानते हैं पूरा मामला... यह भी पढ़ें- लंदन से आया Mannara का सहारा, क्या Bigg Boss 17 में सपोर्ट करेंगे जीजू Nick? [caption id="attachment_555678" align="alignnone" ] फोटो आभार- एक्स[/caption]

पॉप सिंगर का भी डीपफेक वायरल

दरअसल, @Real_Nafu नाम के एक्स हैंडल पर मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट की डीपफेक फोटोज शेयर की गई, जिसके बाद इस अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया। जैसे ही सिंगर के एआई जेनरेटेड फोटोज सामने आए, तो सोशल मीडिया पर बवाल हो गया और सभी ने इसका विरोध किया। यूजर्स ने कहा कि वो एक नेक इंसान है और उनके साथ इस तरह की हरकत करना बेहद शर्मनाक है। इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

ये बहुत ही भयावह- अमेरिकी सांसद

जैसी ही सिंगर की ये डीपफेक फोटोज सामने आई तो अमेरिकी नेताओं ने भी इस पर नजर डाली और कहा कि ये बहुत ही भयावह है। उन्होंने कहा कि जिसने भी ये फोटोज शेयर की है, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई होगी और इन तस्वीरों को तत्काल सोशल मीडिया से हटाया जाए। बता दें कि भारत के बाद अब अमेरिका में इस तरह के घटना होने चिंता का विषय बनती जा रही है।

भारत में जल्द आ सकता है कानून

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए लोगों को हो रही परेशानियों और उनकी प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ करना है। ऐसे में इससे ना सिर्फ भारत बल्कि कई बड़े देश परेशान हैं और इसका समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इंडिया में इसके खिलाफ कानून बनाने की बात हो रही है और उम्मीद है बहुत जल्द इस पर कानून भी आ सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---