---विज्ञापन---

‘मिस्ट्री मैन’ संग स्पॉट हुईं Tara Sutaria, नेटिजेंस ने लगा रहे ऐसे कयास

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria), जो कथित तौर पर कुछ सालों से अदार जैन को डेट कर रही हैं, बुधवार को उन्हें मुंबई स्ट्रीट्स पर एक मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया। इस वीडियो (Tara Sutaria spotted Video) के सामने आते ही नेटिजेंस हैरान रह गए कि आखिर ये शख्स कौन है। ब्लैक […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 8, 2022 12:53
Share :

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria), जो कथित तौर पर कुछ सालों से अदार जैन को डेट कर रही हैं, बुधवार को उन्हें मुंबई स्ट्रीट्स पर एक मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया।

इस वीडियो (Tara Sutaria spotted Video) के सामने आते ही नेटिजेंस हैरान रह गए कि आखिर ये शख्स कौन है। ब्लैक कलर के पोलका डॉट वाले क्रॉप टॉप और रिप्ड वाइड लेग जीन्स में तारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आउटफिट को उन्होंने खुले बालों के साथ पेयर किया।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Tejasswi Prakash: मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं तेजस्वी प्रकाश, यूजर्स बोले- हो गई शादी!

पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक कैफे से बाहर निकलती दिखाई देती हैं। इस दौरान उनके साथ एक व्यक्ति (Tara Sutaria with Mystery Man) को देखा गया, जिसने अपने चेहरे को हूडी के कैप से ढक रखा है और कैमरे से बचते नजर आए। तारा और इस शख्स का स्पॉटेड वीडियो (Tara Sutaria spotted with Mystery Man) देखते ही देखते वायरल होने लगा।

---विज्ञापन---

दिलचस्प बात यह है कि नेटिज़न्स ने कमेंट सेक्शन में मिस्ट्री मैन के नाम का अनुमान लगाने की कोशिश की। कई यूजर्स ने इस व्यक्ति की पहचान क्रिकेटर दीपक हुड्डा के रूप में की। अन्य ने जबकि कुछ लोगों को इस व्यक्ति में अर्जुन कपूर और राघव जुयाल नजर आया।

बता दें तारा और अदार साल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और उन्हें एक साथ कई सार्वजनिक समारोहों में देखा गया है। एक निजी टेब्लॉयड से बात करते हुए, अदार ने पहले कहा, “तारा वह है जो मेरे लिए बहुत, बहुत खास है। हम एक दूसरे को ढेर सारी खुशियां देते हैं। हम बहुत बाहर घूमते हैं और लोग हमें बहुत प्यार दिखाते हैं। यह बहुत अच्छा है और मैं इसके बारे में इतना ही कर सकता हूं।”

अभी पढ़ें पत्नी आलिया भट्ट का हाथ थामे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रणबीर कपूर, पैप्स से बोले ‘उसकी बैक दुख….

वर्कफ्रंट की बात करें तो, तारा की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें तारा, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Sep 08, 2022 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें