Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

रैपर Badshah संग उड़े Tara Sutaria के डेटिंग रूमर्स, Shilpa Shetty के एक कमेंट ने दी हवा

बॉलीवुड में आए दिन लिंकअप-ब्रेकअप्स को लेकर किसी का किसा स्टार का नाम सामने आता ही रहता है। हाल ही में एक्ट्रेस तारा सुतारिया का नाम रैपर बादशाह के साथ जोड़ा जा रहा है। ऐसा शिल्पा शेट्टी के एक कमेंट के बाद हुआ है। अब ऐसा क्या कहा शिल्पा ने, चलिए आपको बताते हैं।

Tara Sutaria

बॉलीवुड गलियारों में इस वक्त एक नई जोड़ी के चर्चे जोरों पर हैं। रैपर बादशाह और एक्ट्रेस तारा सुतारिया की नजदीकियां इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक रियलिटी शो में हुए हल्के-फुल्के मजाक ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है। शिल्पा शेट्टी के एक मजेदार कमेंट के बाद अब फैंस के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या बादशाह और तारा के बीच कुछ चल रहा है? क्या दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इन रूमर्स में अब तक कोई सच्चाई सामने नहीं आई है।

शिल्पा शेट्टी के एक कमेंट ने दी हवा 

दरअसल मामला 'इंडियन आइडल 15' के मंच का है, जहां बादशाह जज के तौर पर मौजूद थे। इसी दौरान शिल्पा शेट्टी ने मंच पर मस्ती करते हुए बादशाह से छेड़छाड़ शुरू कर दी। उन्होंने कहा 'बादशाह' आपने तो दिन में भी तारे देखना शुरू कर दिया है...या यूं कहें तारा! इस मजाकिया लाइन पर बादशाह का चेहरा लाल हो गया और माहौल खुशनुमा बन गया। वहां मौजूद बाकी जजेज मिका सिंह, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी भी इस मजाक को सुनकर हंसने लगे।

---विज्ञापन---

Ye kya ho raha hai? byu/Relevant_Engine_1555 inBollyBlindsNGossip

इस एक छोटे से पल ने सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। रेडिट से लेकर इंस्टाग्राम तक यूजर्स इस क्लिप पर अपनी राय दे रहे हैं। किसी ने इसे सिर्फ रिएलिटी शो की स्क्रिप्ट का हिस्सा बताया, तो कोई इसे नए रिश्ते की शुरुआत मान बैठा। एक यूजर ने लिखा, 'बादशाह एक अच्छे इंसान हैं, टैलेंटेड भी हैं... क्यों नहीं?' वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ये महज शो की टीआरपी बढ़ाने का तरीका हो सकता है।

---विज्ञापन---

आदर जैन को डेट कर चुकीं तारा 

गौरतलब है कि तारा सुतारिया का नाम इससे पहले आदर जैन के साथ जुड़ा था। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन नवंबर 2023 में उनका ब्रेकअप हो गया। बाद में आदर ने अपनी बचपन की दोस्त आलेखा अदवानी से शादी कर ली। वहीं, तारा का नाम एक बार अभिनेता अरुणोदय सिंह से भी जोड़ा गया था, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई।

हाल ही में तारा और बादशाह साथ में एक ही मंच पर नजर आए थे और उनके बीच की केमिस्ट्री साफ दिखी, तो फैंस के दिलों में कई सवाल उठने लगे हैं। क्या ये सिर्फ एक ऑन-स्क्रीन मोमेंट था या कुछ और गहराई है इस रिश्ते में?

फिलहाल, दोनों से इस अफवाह पर कोई ऑफिशियल प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन फैंस को अब हर शो और सोशल मीडिया पोस्ट में इन दोनों की बातचीत पर खास नजर रहती है। क्या यह महज एक वायरल क्लिप थी या बॉलीवुड की नई लव स्टोरी की शुरुआत – ये तो वक्त ही बताएगा।

यह भी पढ़ें: Good Bad Ugly की 5 खासियतें जो बॉक्स ऑफिस पर लाई आंधी, Sunny Deol की फिल्म Jaat को भी छोड़ा पीछे


Topics:

---विज्ञापन---