TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

कौन है वो भ्रष्ट पुलिस अधिकारी? जिसके निशाने पर बॉलीवुड, Tanushree Dutta ने ताजा पोस्ट में पूछा सवाल

Tanushree Dutta Latest Post: बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती है। एक्ट्रेस इंटरनेट पर एक्टिव भी रहती हैं। इस बीच अब तनुश्री का एक पोस्ट चर्चा में आ गया है।

Tanushree Dutta का पोस्ट चर्चा में। image credit- instagram

Tanushree Dutta Latest Post: बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता बीते कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का रोते हुए एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में तनुश्री ने दावा किया था कि उनके घर में ही उनके साथ गलत हो रहा है और एक्ट्रेस ने सरेआम मदद की गुहार लगाई थी। अब अभिनेत्री ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उस भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के बारे में पूछा है, जिसके निशाने पर बॉलीवुड है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में और क्या कहा है?

तनुश्री दत्ता ने पोस्ट किया शेयर

दरअसल, तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। तनुश्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि मुझे हमेशा से शक था कि पुलिस फोर्स से कोई बड़ा अधिकारी बॉलीवुड माफियाओं को सिनेमा के लड़के-लड़कियों को निशाना बनाने में मदद कर रहा है। पुलिस का कोई ऐसा शख्स जो लोगों के पर्सनल घरों और जगहों पर जाकर अवैध रूप से घुसने के लिए सर्च वारंट या किसी तरह के वारंट की जरूरत नहीं है।

---विज्ञापन---

दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस

तनुश्री ने आगे लिखा कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस के दोषियों का पर्दाफाश हो रहा है और मुझे अभी-अभी एहसास हुआ कि ये भ्रष्ट पुलिस अधिकारी कौन हैं? यही तो है, जो होटलों, बिल्डिंग सोसाइटियों और कर्मचारियों वगैरह को लोगों के घरों और रहने की जगहों तक पहुंच देने के लिए कैसे राजी करते हैं? पुलिस इसमें शामिल है और यह एक पूरी सांठगांठ है और चुलमान भाई इसका सरगना है।

---विज्ञापन---

क्या बोली एक्ट्रेस?

एक्ट्रेस ने कहा कि यहां एक रैकेट चल रहा है जिसमें छल-कपट, गाली-गलौज, निगरानी, हमले और आखिर में अपने निशाने पर आए लोगों की हत्या शामिल है। इससे पहले कि वो तुम्हें खत्म करें, उन सबको खत्म कर दो। भारत में नापाक इरादों वाली विदेशी ताकतें उनकी मदद और फंडिंग कर रही हैं।आरएसएस और संघ को बहुत सावधान रहना चाहिए।

तनुश्री का पोस्ट चर्चा में

तनुश्री ने लिखा कि सावधान रहें, बॉलीवुड के एनजीओ के जरिए भारी मात्रा में अंतरराष्ट्रीय काला धन भारत में आतंकवादी गतिविधियों को वित्तपोषित करने और सरकार गिराने के लिए अंदरूनी लोगों को पैसे देने के लिए भेजा जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत इसका शिकार हुए थे, उन्हें शायद यह सब और भी बहुत कुछ पता चल गया होगा।

यह भी पढ़ें- सोनम रघुवंशी के देवर सचिन का नया ‘कांड’, महिला का दावा- यह मेरे बच्चे के पिता


Topics:

---विज्ञापन---