Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कैंसर से टीवी एक्टर की हुई मौत, इंडस्ट्री में पसरा मातम

TV Actor Died Due to Cancer: दिग्गज टीवी एक्टर का निधन हो गया है। एक्टर ने कैंसर की वजह से अपनी जान गवा दी है, जिसके बाद उनके फैंस शॉक में हैं।

Yuvanraj Nethrun
Yuvanraj Nethrun Died Due to Cancer: तमिल सिनेमा के जाने-माने टीवी एक्टर युवनराज नेथरुन का निधन हो गया है। एक्टर की जान कैंसर की वजह से चली गई है। पिछले 6 महीने से वो गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज चल रहा था। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

युवनराज नेथरुन की कैंसर से गई जान 

लोकप्रिय टीवी अभिनेता युवनराज नेथरुन का हाल ही में निधन हो गया। वो पिछले छह महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे, हालांकि उनका इलाज चल रहा था। लेकिन आखिरकार वो बीमारी से लड़ाई हार गए। उनके निधन से न सिर्फ उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी गहरी मायूसी का माहौल है। नेथरुन की पत्नी अभिनेत्री दीपिका मुरुगन और उनकी दो बेटियां अबेणया और अंचना के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

कई टीवी शोज में किया काम 

टीवी जगत में नेथरुन के नाम से फेमस युवनराज ने कई तरह के किरदारों में अभिनय किया था और वो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाते थे। 'मारुधानी' जैसे टीवी सीरियल से उन्होंने खास पहचान बनाई थी। शुरूआत में वो मुख्य रूप से निगेटिव रोल्स में नजर आए, लेकिन इन भूमिकाओं में भी उनके टैलेंट को सराहा गया।  

रिएलिटी शोज का भी रहे हिस्सा

नेथरुन का करियर कई रियलिटी शोज से भी जुड़ा रहा, जहां उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई। वो विजय टेलीविजन के 'जोड़ी नंबर 1' सीजन 3 और 5 में हिस्सा ले चुके थे। इसके अलावा उन्होंने सुहानी टीवी के डांस रियलिटी शो 'मस्ताना मस्ताना' में भी हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने 'मि. एंड मिसिस चिन्नाथिराई किल्लाड़ी' और 'सुपर कुदुम्बम' जैसे दूसरे शो में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। नेथरुन की पत्नी दीपिका मुरुगन भी एक चर्चित टीवी अभिनेत्री हैं। दोनों ने एक साथ कई शोज में काम किया। वर्तमान में दीपिका 'निनैताले इनिक्कुम' नाम की एक लोकप्रिय सीरियल में अभिनय कर रही हैं, जो जी5 पर दिखाया जा रहा है।

नेथरुन की बेटी भी एक्ट्रेस

नेथरुन की बेटी अबेणया ने भी टीवी सीरियल्स में अभिनय किया है, वहीं उनकी दूसरी बेटी अंचना हाल ही में एक तमिल फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर साइन की गई हैं। ये परिवार न सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है। नेथरुन का आखिरी टीवी प्रोजेक्ट 'पॉन्नी' और 'बाकियालक्ष्मी' में था, जहां उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री को एक बड़ी क्षति हुई है और उनके फैंस अब हमेशा उन्हें उनके किरदारों के जरिए याद करेंगे। उनका निधन इस इंडस्ट्री के लिए गहरा सदमा है। यह भी पढ़ें: शख्स ने खींचकर उतारी Uorfi Javed की ड्रेस, 20 सेकंड में 4 बार बदले कपड़े


Topics:

---विज्ञापन---