TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

Dhurandhar में होते-होते रह गई तमन्ना भाटिया की एंट्री, ‘शरारत’ गाने के लिए थीं पहली पसंद, जानिए फिर क्यों नहीं बनी बात

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' रिलीज के बाद से ही छाई हुई है. फिल्म का इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में डंका बज रहा है. ऐसे में अब इस फिल्म का हिट गाना 'शरारत' की भी काफी चर्चा हो रही है लेकिन, क्या आपको पता है कि इसके लिए आदित्य धर की पहली पसंद तमन्ना भाटिया थीं. चलिए बताते हैं आखिर फिर क्यों नहीं बनी बात.

Dhurandhar में होते-होते रह गई तमन्ना भाटिया की एंट्री (Photo- X/Fan Page)

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया. इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है साथ ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस भी कर लिया है. फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग से लेकर गानों तक को लोगों ने काफी पसंद किया. फिर चाहे वो अक्षय खन्ना का एंट्री सॉन्ग 'Fa9la' हो या फिर आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा का 'शरारत'. इस गाने के जरिए दोनों अभिनेत्रियों ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने के लिए तमन्ना भाटिया मेकर्स की पहली पसंद थीं?

'शरारत' में क्यों नहीं कास्ट हो पाईं तमन्ना भाटिया?

'धुरंधर' का निर्देशन आदित्य धर ने किया था वहीं, इस फिल्म के गाने 'शरारत' को कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने किया था. विजय ने इस गाने में तमन्ना भाटिया को कास्ट करने को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने फिल्मीज्ञान से बातचीत में बताया कि आदित्य धर ने इस गाने में तमन्ना को कास्ट करने का विचार बाद में बदल दिया था. विजय ने बताया कि उनके मन में तो वही थीं. कोरियोग्राफर ने ही उनका नाम सुझाया था. लेकिन, आदित्य अपने मन बिल्कुल क्लीयर थे कि उन्हें ऐसा आइटम सॉन्ग नहीं चाहिए, जो कहानी से हटकर हो. डायरेक्टर का मानना था कि अगर गाना सिर्फ एक लड़की के बारे में होता है तो कहानी से ध्यान भटक जाता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: नहीं दिखा चांद तो प्रियंका चोपड़ा ने बादलों में खोला था करवा चौथ का व्रत

---विज्ञापन---

'शरारत' में आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा क्यों?

बहरहाल, अगर 'धुरंधर' के गाने 'शरारत' में दो एक्ट्रेस आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा को कास्ट किए जाने के बारे में बात की जाए तो कोरियोग्राफर विजय ने बताया कि आदित्य नहीं चाहते थे कि सारा ध्यान सिर्फ एक व्यक्ति पर फोकस हो. अगर तमन्ना होतीं तो सारा ध्यान उन्हें पर होता, कहानी पर नहीं. कोरियोग्राफर बताते हैं कि फिल्म में जो हो रहा था उसमें बहुत कुछ चल रहा था और अगर कहानी से हटकर देखें तो गाना सिर्फ एक टाइमपास बनकर रह जाता है.

यहां देखिए 'धुरंधर' का सॉन्ग 'शरारत'

यह भी पढ़ें: ‘3 बड़े बेटों की मां को…’, 50 करोड़ के मानहानि केस पर कुमार सानू की एक्स वाइफ रीता ने तोड़ी चुप्पी

'धुरंधर' ने की कितनी कमाई?

इसके साथ ही अगर फिल्म 'धुरंधर' की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म को 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इसमें रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी जैसे कई कलाकार अहम रोल में थे. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 3' को टक्कर दे रही है, जिसने दुनियाभर में 3100 करोड़ का कलेक्शन महज 3 दिनों में कर लिया. इसकी रिलीज का असर 'धुरंधर' की कमाई पर नहीं देखने के लिए मिल रहा है. बहरहाल, इस फिल्म 'धुरंधर' के सीक्वल के भी रिलीज का ऐलान कर दिया गया है, जिसे 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा.


Topics:

---विज्ञापन---