Tamannaah Bhatia Bold Scene In Jee Karda: फिल्म इंडस्ट्री में कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने जब ओटीटी पर एंट्री की तो शर्म का गहना पूरी तरह से उतारकर रख दिया। कुछ ऐसा ही कर दिखाया एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने जब उन्होंने अपनी ही ‘नो-किसिंग’ पॉलिसी का उल्लंघन कर डाला। OTT पर आते ही तमन्ना ने ‘लस्ट स्टोरी’ और ‘जी करदा’ में बोल्ड सीन दिए तो उन्हें देख दर्शक भी एक बार को पलकें झपकाना भूल गए। बात करें उनकी वेब सीरीज ‘जी करदा’ की तो इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस टॉपलेस होने से भी नहीं कतराईं। सेमी न्यूड होकर जब उन्होंने बोल्ड सीन्स देने शुरू किए तो हर कोई उन्हें देखकर दंग था। उनकी ये सीरीज काफी चर्चा में रही थी लेकिन अपनी अदाओं से एक्ट्रेस ने सीरीज को एक कदम और ऊपर उठा दिया। यही वजह रही कि अमेजन प्राइम वीडियो की ये सीरीज काफी ज्यादा चर्चा में रही।
बोल्ड लुक ने खींचा फैंस का ध्यान
तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज ‘जी करदा’ का प्रीमियर 15 जून, 2023 को हुआ था। इस सीरीज में तमन्ना भाटिया के अलावा सुहैल नय्यर, आशिम गुलाटी और अन्या सिंह मुख्य भूमिका में थीं। सीरीज में तमन्ना भाटिया के बोल्ड और सेक्सी लुक ने दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। जहां फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थके तो वहीं कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया। ‘नो-किसिंग’ पॉलिसी को तोड़ने के लिए तमन्ना भाटिया को काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा।
#TamannaahBhatia on 2016 – “I won’t do kissing scenes”
Tamannaah in 2023 @tamannaahspeaks ….??? pic.twitter.com/Kk1pfqpQwv
---विज्ञापन---— DINESH AJITH (@dinesh__ajith) June 6, 2023
नेटिजन्स ने किया ट्रोल
तमन्ना भाटिया के बोल्ड सीन्स को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ऐसी भी क्या मजबूरी थी आपकी?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपने अपनी ही नो-किसिंग पॉलिसी को तोड़ दिया।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आपसे इस तरह की उम्मीद नहीं थी।’ इस तरह के कमेंट्स करते हुए नेटिजन्स ने तमन्ना भाटिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
क्या है ‘जी करदा’ की कहानी
बता दें कि तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज ‘जी करदा’ बचपन के दो दोस्तों लावण्या (तमन्ना भाटिया) और ऋषभ (सुहैल नय्यर) की कहानी है, जो शादी कर लेते हैं। कुछ समय तक दोनों की शादीशुदा जिंदगी अच्छी चलती है। इसके बाद उनकी जिंदगी में काफी मुश्किलें आने लगती हैं। इसके बाद दोनों को एहसास होता है कि उन्होंने शादी करके जल्दबाजी कर दी। इस सीरीज में तमन्ना भाटिया और सुहैल नय्यर के अलावा हुसैन दलाल और सयान बनर्जी सहायक भूमिका में नजर आए थे। वेब सीरीज ‘जी करदा’ को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।