'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के तीन साल बाद, आमिर खान अब एक बार फिर थिएटर में लौट रहे हैं। उनकी अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' है, जो उनकी 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल मानी जा रही है, इसलिए ये फिल्म उनके लिए काफी खास है। जब दो हफ्ते पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, तो लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई। कुछ को ट्रेलर अच्छा लगा, तो कुछ ने इसे 2018 की स्पेनिश फिल्म 'चैम्पियंस' की कॉपी बता दिया, जिस पर ये फिल्म आधारित बताई जा रही है। एक बार फिर आज फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन इस बार वजह दूसरी है।
इस बार फिल्म को ट्रोल करने की वजह क्या?
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, थिएटर में रिलीज होने के बाद ये फिल्म सिर्फ यूट्यूब पर पे-पर-व्यू के जरिए देखने को मिलेगी। इसका मतलब है कि ये नेटफ्लिक्स, प्राइम या हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नहीं आएगी, जहां लोग सब्सक्रिप्शन लेकर फिल्में फ्री में देखते हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसा करके फिल्म के मेकर्स इसकी कमाई, रिलीज टाइम और दर्शकों से जुड़ी जानकारी को अपने कंट्रोल में रखना चाहते हैं। इसका सीधा मतलब है कि जो लोग आमतौर पर फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार करते हैं, उन्हें अब या तो थिएटर जाकर फिल्म देखनी होगी या फिर यूट्यूब पर पैसे देकर।
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1kvvr9m/aamir_khans_new_model_either_watch_sitaare_zameen/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://www.hindustantimes.com/htcity/cinema/aamir-khan-sitaare-zameen-par-wont-be-free-on-ott-trolls-say-not-like-its-an-original-story-101748351331514.html
यूजर्स का रिएक्शन
इस फैसले से कई लोग नाराज हैं और आमिर को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। किसी ने कहा, "आमिर को ओरिजिनल फिल्म बनानी चाहिए थी",तो किसी ने लिखा, "वो हमेशा कुछ अलग करना चाहते हैं लेकिन पहले स्क्रिप्ट तो अपनी होनी चाहिए।" एक और कमेंट में कहा गया, "ये कोई नई कहानी नहीं है, बस इंग्लिश फिल्म की कॉपी लग रही है। लापता लेडीज के साथ भी ऐसा ही हुआ था। पहले अच्छी और ओरिजिनल स्टोरी लाओ, फिर हम थिएटर आएंगे।" एक यूजर ने लिखा, "आमिर को शायद ये समझ नहीं आता कि अब उनके ज्यादा फैंस नहीं बचे हैं। लोग अब उनसे बोर हो गए हैं। इस फिल्म को हिट होने के लिए वाकई बहुत अच्छी बनानी पड़ेगी।"
जेनेलिया देशमुख भी इस फिल्म में नजर आएंगी और ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- ‘तू हमारा भतीजा…’, ‘Housefull 5’ की फीस को लेकर Akshay Kumar ने दिया मजेदार जवाब