TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

एक्शन, जज्बा और जासूसी की बेजोड़ कहानी, 8 साल पहले तापसी की ‘नाम शबाना’ छू गई दिल

करीब 8 साल पहले बॉलीवुड को फीमेल लीड के तौर पर दमदार एक्शन करते हुए एक एक्ट्रेस नजर आईं। वो थीं तापसी पन्नू और फिल्म की नाम शबाना। ये फिल्म तापसी के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।

taapsee pannu redefines action with naam shabana

बॉलीवुड में एक्शन और थ्रिलर फिल्मों में महिलाओं की भागीदारी बहुत कम देखने को मिलती थी, लेकिन तापसी पन्नू ने 'नाम शबाना' के जरिए इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया। ये फिल्म न सिर्फ तापसी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई, बल्कि भारतीय सिनेमा में महिला-प्रधान एक्शन फिल्मों की नई लहर लेकर आई।

तापसी पन्नू का दमदार प्रदर्शन

'नाम शबाना' में तापसी पन्नू ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई है, जो अपनी सामान्य जिंदगी से निकलकर एक खतरनाक मिशन का हिस्सा बनती है। उनकी एक्टिंग इतनी स्वाभाविक थी कि दर्शकों को एक पल के लिए भी ऐसा नहीं लगा कि वो अभिनय कर रही हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज, चेहरे के हावभाव और एक्शन सीक्वेंस में उनकी पकड़ ये साबित करती है कि वो इस किरदार को पूरी शिद्दत से जी रही थीं।

मजबूत कहानी और निर्देशन

निर्देशक शिवम नायर ने फिल्म को इतने वास्तविक तरीके से पेश किया कि हर सीन दर्शकों को बांधे रखता है। फिल्म की कहानी दो लेवल पर चलती है—एक ओर शबाना की पर्सनल लाइफ और उसके स्ट्रगल को दिखाया गया है, वहीं दूसरी ओर एक तेज-तर्रार स्पाई थ्रिलर का ताना-बाना बुना गया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, खासकर दिल्ली की तंग गलियों में शूट किए गए सीन, इसकी प्रामाणिकता को और बढ़ाते हैं।

फिल्म की खास बातें

शानदार एक्शन सीक्वेंस: तापसी ने अपनी भूमिका के लिए कड़ी ट्रेनिंग ली थी और ये उनकी एक्शन परफॉर्मेंस में साफ झलकता है। पृथ्वीराज सुकुमारन का खलनायक अवतार: मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक निर्दयी आतंकवादी की भूमिका निभाई है, जो कहानी को और रोचक बनाता है। मनोज बाजपेयी की प्रभावी भूमिका: फिल्म में मनोज बाजपेयी एक गुप्त एजेंसी के अधिकारी के रूप में नजर आते हैं, जिनके डायलॉग्स और अभिनय फिल्म को मजबूती देते हैं। अक्षय कुमार का स्पेशल अपीयरेंस: अक्षय का कैमियो इस फिल्म के लिए एक सरप्राइज फैक्टर था, जिसने दर्शकों को और ज्यादा आकर्षित किया।

क्यों देखें 'नाम शबाना'?

ये फिल्म सिर्फ एक्शन थ्रिलर ही नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की बड़ी मिसाल है। बॉलीवुड में जब भी महिला केंद्रित एक्शन फिल्मों की बात होगी, 'नाम शबाना' का नाम जरूर लिया जाएगा। तापसी पन्नू की इस फिल्म ने ये साबित कर दिया कि एक महिला भी बिना किसी मेल सुपरस्टार के सहारे एक्शन फिल्म को हिट बना सकती है। यह भी पढ़ें: Sikandar X Review: सलमान की फिल्म ‘पैसा वसूल’ या मेकर्स की भूल? देखने से पहले पढ़िए रिव्यू

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---