TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

पहली एनिवर्सरी पर Swara Bhasker को किस बात का हो रहा पछतावा? पोस्ट में किया खुलासा

Swara Bhasker-Fahad Ahmad First Wedding Anniversary: स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी को एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी शादी की अनदेखी वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए स्वरा ने उस बात का जिक्र भी किया जिसका उन्हें आज भी पछतावा हो रहा है।

स्वरा भास्कर ने एनिवर्सरी पर शेयर की पोस्ट। फोटो साभार- इंस्टाग्राम
Swara Bhasker Instagram Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) की शादी को आज एक साल हो गया है। एक्ट्रेस ने पिछले साल 16 फरवरी, 2023 को सपा नेता फहद अहमद से (Fahad Ahmad) संग अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी। पहली एनिवर्सरी पर स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक नोट लिखा जिसमें उन्होंने अपने उस डर का जिक्र किया जो उन्हें फहद अहमद का हाथ थामने के बाद महसूस हुआ था। साथ ही हो रहे पछतावे पर बात की।

वीडियो के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीरें

जाहिर है कि स्वरा भास्कर ने धर्म की दीवार को लांघते हुए फहद अहमद से शादी की थी। आज अपनी शादी की पहली सालगिरह पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी का अनदेखा वीडियो शेयर किया है। साथ ही अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने कोर्ट मैरिज करते हुए और शादी से पहले के कुछ यादगार लम्हों की झलक दिखाई है। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बताया है। स्वरा ने जो वीडियो शेयर किया है उसकी शुरुआत एक्ट्रेस के भाई की स्पीच से हो रही है। वीडयो में स्वरा और फहद के पैरेंट्स अपनी-अपनी स्पीच में उनके बारे में बात करते हैं। फिर हल्दी, मेहंदी और निकाह की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलती हैं। वीडियो के आखिरी में फहद अपनी सालियों को जूता चुराई की रस्म में 50 हजार रुपए देते हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss से निकलते ही Ayesha Khan की लगी लॉटरी, जल्द बनेंगी इस रियलिटी शो का हिस्सा!

वीडियो शेयर करते हुए लिखा ये नोट

इस वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, 'स्वरा भास्कर और फहद अहमद: फूल्स इन रश'..., एल्विस प्रेस्ली ने कहा, 'मूर्ख इसमें जल्दबाजी करते हैं.. हम मूर्ख थे जो खुद को प्यार करने से रोक नहीं पाए। एक साल पहले हमने विश्वास की छलांग लगाई और बॉम्बे की एक कोर्ट में विशेष विवाह अधिनियम के तहत अपनी शादी को रजिस्टर कराया। असके बाद परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया।' स्वरा ने आगे लिखा, 'एक साल हो गया है। हमारे दिल में इसकी एक झलक। ऐसे अद्भुत परिवार और दोस्तों के लिए केवल आभार।'

धर्म के खिलाफ जाकर की थी शादी

स्वरा भास्कर ने धर्म की दीवार को लांघते हुए फहद अहमद से शादी की थी। हालांकि इस कदम को उठाने से पहले एक्ट्रेस के मन में कई सवाल थे। एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे कहा कि 'मैंने सोचा था कि लोग क्या कहेंगे? मैं लोगों के खिलाफ जाकर फैसला ले रही हूं। मुझे चिंता थी कि लोग क्या कहेंगे क्योंकि मैं लोगों के खिलाफ जाकर फैसला ले रही थी। हालांकि मेरे इस डर को फहद ने पढ़ लिया और हमनें साथ मिलकर इसपर काम किया।'

प्रोटेस्ट के दौरान मिले थे दोनों

गौरतलब है कि स्वरा भास्कर और फहद अहमद की पहली मुलाकात 2020 में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। यहीं से दोनों के बीच पहले बातचीत शुरू हुई और फिर दोस्ती के बाद उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था। पिछले साल स्वरा और फहद ने शादी की और शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया। कपल ने अपनी बेटी का नाम राबिया रखा है।


Topics:

---विज्ञापन---