Swara Bhasker Vidai: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी, जिससे हर कोई हैरान था। अब कपल ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ दिल्ली में ट्रेडिशन वेडिंग की हैं।
कपल की शादी के फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसके पहले कपल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जैसे हल्दी, मेहंदी और संगीत की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। इस बीच अब स्वरा भास्कर की विदाई का एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा हैं।
अपनी विदाई के दौरान स्वरा भास्कर पिंक कलर का लहंगा और गोल्डन जूलरी पहनी है। इसके साथ ही वो रोती हुई भी नजर आ रही हैं। साथ ही इस वीडियो में स्वरा भास्कर के भाई ईशान भास्कर और मां इरा भास्कर भी उनके साथ दिख रहे हैं।
स्वरा की दोस्त ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि स्वरा के इस वीडियो को शेयर करते हुए उनकी दोस्त ने लिखा कि- स्वरा भास्कर की विदाई का वक्त हम सभी के लिए भावात्मक और अभिभूत करने वाला पल था। कैप्शन में स्वरा की दोस्त ने ये भी बताया कि स्वरा की विदाई के वक्त उनके पिता सी उदय भास्कर वीडियो के फ्रेम से खुद को दूर कर लिया था।
और पढ़िए -सलमान खान फिर बने सिंगर, ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए गाना किया रिकॉर्ड, टीजर देख फैंस झूमे
स्वरा के पिता सी उदय भास्कर ने ट्वीट पर किया रिएक्ट
इतना ही नहीं बल्कि इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए स्वरा के पिता सी उदय भास्कर ने लिखा है कि 'इस मार्मिक पल को शेयर करने के लिए आपका शुक्रिया, स्वरा की शादी हो गई है। हां, क्रूर कमोडोर के पास फ्रेम से बाहर रहने का अच्छा कारण था, वास्तव में एक खड़ूस पिता के लिए ये भावनात्मक पल रहा, हमारी प्रिय स्वरा की विदाई'.
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें