---विज्ञापन---

सलमान खान फिर बने सिंगर, ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए गाना किया रिकॉर्ड, टीजर देख फैंस झूमे

Salman Khan Jee Rahe The Hum Song Teaser Release: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनका संगीत से बहुत गहरा लगाव हैं। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का हर किसी को बहुत बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब फिल्म का लेटेस्ट […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 21, 2023 11:25
Share :
Salman Khan Jee Rahe The Hum Song Teaser Release
Salman Khan Jee Rahe The Hum Song Teaser Release

Salman Khan Jee Rahe The Hum Song Teaser Release: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनका संगीत से बहुत गहरा लगाव हैं।

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का हर किसी को बहुत बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब फिल्म का लेटेस्ट रोमांटिक सॉन्ग ‘जी रहे थे हम’ (Jee Rahe The Hum) का टीजर रिलीज हो गया है।

---विज्ञापन---

‘जी रहे थे हम’ सॉन्ग की रिलीज डेट आई सामने

‘जी रहे थे हम’ के टीजर में सलमान के साथ बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही सलमान ने सोशल मीडिया पर ‘जी रहे थे हम’ सॉन्ग की रिलीज डेट की जानकारी भी दी हैं।

और पढ़िए –Rekha On Alia Bhatt Video: रेखा ने आलिया भट्ट को बताया ‘फ्यूचर लीजेंड’, सुनकर एक्ट्रेस ने पकड़ा माथा, जानें क्या कहा?

---विज्ञापन---

सलमान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर

बता दें कि इस गाने के टीजर को सलमान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल शेयर किया है। साथ ही टीजर के वीडियो में सलमान का लुक भी बेहद कमाल का है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ के गाने ‘जी रहे थे हम’ की खास बात ये हैं कि इसे खुद सलमान खान ने अपनी आवाज में गाया है।

‘नइयो लगदा’ और ‘बिल्ली बिल्ली’ हुए हिट

इसके साथ ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ का लेटेस्ट सॉन्ग ‘जी रहे थे हम’ (Jee Rahe The Hum) 21 मार्च यानी बुधवार को रिलीज होगा। वहीं, इस फिल्म के ‘नइयो लगदा’ और ‘बिल्ली बिल्ली’ सॉन्ग हिट साबित हो चुके हैं।

और पढ़िए –Zwigato Box Office Collection Day 3: टिकट विंडो पर कैसा रहा ‘ज्विगाटो’ का तीसरा दिन? जानें

इन गानों को भी अपनी आवाज दे चुकें हैं सलमान

सलमान खान न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं बल्कि एक बेहतरीन गायक भी हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों में कुछ गाने गाए हैं, जिसमें ‘मैं हूं हीरो तेरा’, ‘हैंगओवर’, ‘बेबी नू बेस पसंद हैं’, जैसे कई गानों को अपनी आवाज दी हैं। बता दें कि ‘मैं हूं हीरो तेरा’ फिल्म हीरो का गाना है, जो साल 2015 में आई थी।

वहीं, ‘हैंगओवर’ साल 2014 में आई फिल्म किक का गाना है, जिसे सलमान ने अपनी आवाज दी हैं। इसके साथ ही ‘बेबी नू बेस पसंद हैं’ जो साल 2016 में आया था, इसे भी सलमान ने अपनी आवाज दी हैं। अब फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के गाने ‘जी रहे थे हम’ को भी सलमान ने अपनी आवाज में गाया है।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 20, 2023 04:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें