TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

कंगाल या मालामाल! जानें किस हाल में है KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार

Kaun Banega Crorepati 15: कुछ टीवी शोज ऐसे होते है, जिनका दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसा ही क्रेज टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर है। लोगों को ये शो बहुत पसंद आता है और इसे देखने के लिए लोग हमेशा इसके नए सीजन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार […]

Kaun Banega Crorepati
Kaun Banega Crorepati 15: कुछ टीवी शोज ऐसे होते है, जिनका दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसा ही क्रेज टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर है। लोगों को ये शो बहुत पसंद आता है और इसे देखने के लिए लोग हमेशा इसके नए सीजन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अबतक के 14 सीजन बहुत सक्सेसफुल रहे हैं। वहीं, अब लोगों को इसके 15वें सीजन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है, जो बहुत जल्द शुरू भी होने वाला है। केबीसी में आने वाले हर एक इंसान की अपनी अलग कहानी होती है। इसलिए आज हम आपको केबीसी 5 के विजेता सुशील कुमार की दुखद कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं... यह भी पढ़ें- मशहूर रैपर और यूट्यूब सेंसेशन का छोटी उम्र में निधन, फैंस को लगा सदमा

Kaun Banega Crorepati 5 में सुशील कुमार ने जीता था 5 करोड़ का चेक

साल 2011 में अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति की मेजबानी की थी। इसमें मोतिहारी के सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपए का चेक जीता था। बता दें कि सुशील इस शो के पहले विजेता थे, जिन्होंने पांच करोड़ तक के सवालों का एकदम सही जवाब दिया। वहीं, साल 2020 में सुशील कुमार ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर अपनी दुखद कहानी के बारे में बताया। [caption id="attachment_301684" align="alignnone" ] Kaun Banega Crorepati[/caption]

मैं एक परोपकारी व्यक्ति बन गया- सुशील कुमार 

सुशील कुमार ने अपने फेसबुक पोस्ट में खुलासा किया कि केबीसी 5 में 5 करोड़ रुपये जीतने के बाद उन्हें कई लोगों ने धोखा दिया था। सुशील ने यह भी बताया कि पैसे जीतने के बाद वह चैरिटी के काम में बहुत सक्रिय हो गए और उनके आसपास के लोगों ने उन्हें बेवकूफ बनाया। सुशील ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं एक परोपकारी व्यक्ति बन गया, जो 'गुप्त दान' का आदी था और एक महीने में लगभग 50 हजार कार्यक्रमों में भाग लेता था।

लोगों ने मेरे साथ धोखा किया- सुशील 

इस वजह से कई बार लोगों ने मेरे साथ धोखा किया, जिसका मुझे बाद में दान देने के बाद पता चला। इस वजह से मेरी पत्नी के साथ मेरे रिश्ते धीरे-धीरे खराब होते जा रहे थे।' वह अक्सर कहती थी कि मैं सही और गलत लोगों के बीच अंतर करना नहीं जानती और मुझे भविष्य की कोई चिंता नहीं है। हम अक्सर इस पर लड़ते थे।

सुशील के दिवालिया होने की खबर आई

इसके आगे सुशील ने बताया कि जब उनके दिवालिया होने की खबर आई तो लोगों ने उन्हें कार्यक्रमों में बुलाना बंद कर दिया। सुशील ने लिखा कि मैं दिवालिया कैसे हो गया...? कहानी आपको थोड़ी 'फिल्मी' लगेगी, एक दिन मैं टहल रहा था तो एक आदमी ने मुझे बुलाया और अचानक उसने मुझसे कुछ पूछा, जिससे मैं चिढ़ गया।

हर तरफ फैल गई ये खबर

इसलिए मैंने उसे बताया कि मेरे सारे पैसे खत्म हो गए हैं और मेरे पास दो गायें हैं और मैं दूध बेचकर और उससे कुछ पैसे कमा कर गुजारा कर रहा हूं। इसके बाद इसका असर ये हुआ कि हर तरफ ये खबर फैल गई। इसके बाद जिन लोगों से मैं घिरा हुआ था, उन्होंने खुद को किनारे कर लिया। मुझे कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किया गया और तभी मुझे यह सोचने का कुछ समय मिला कि मुझे आगे क्या करना चाहिए।''


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.