TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Sushant Singh Rajput की डेथ एनिवर्सरी पर बहन श्वेता ने शेयर किया पोस्ट, इमोशनल हुए फैंस

Sushant Singh Rajput 5th Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत की आज पांचवीं डेथ एनिवर्सरी है। दिवंगत एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भावुक पोस्ट किया है। Photo Credit- Instagram
Sushant Singh Rajput 5th Death Anniversary: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज 5 साल पूरे हो चुके हैं। आज ही के दिन एक्टर इस दुनिया को अलविदा कहते हुए हमेशा के लिए चले गए थे। इस दिन को याद करते हुए और अपने भाई को श्रद्धांजलि देते हुए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो पोस्ट को देखने के बाद फैंस भी काफी इमोशनल हो रहे हैं। वह वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशांत को दिल से याद कर रहे हैं।

श्वेता सिंह कीर्ति ने किया सुशांत को याद

सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने वीडियो शेयर किया जिसमें वह बता रही हैं कि अपने भाई को वह हर दिन कितना ज्यादा मिस करती हैं। इसके अलावा उन्होंने पोस्ट में दिवंगत एक्टर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। पहली तस्वीर सुशांत की है। दूसरे और तीसरी तस्वीर में दिवंगत एक्टर अपने भांजे और पिता के साथ नजर आए। अन्य में श्वेता सिंह कीर्ति ने एक्टर की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। यह भी पढ़ें: बैकग्राउंड डांसर बन शुरू किया था करियर, फिल्मों ने बदली किस्मत; स्टारडम तो मिला पर छिन गई सांसें

पोस्ट के साथ लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

श्वेता सिंह कीर्ति ने पोस्ट के साथ लंबा-चौड़ा कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा, 'आज भाई की 5वीं डेथ एनिवर्सरी है। 14 जून, 2020 को उनके निधन के बाद बहुत कुछ हुआ है। CBI ने कोर्ट को एक रिपोर्ट दे दी है। हम इसे हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आज कहना चाहती हूं कि चाहें कुछ भी हो जाए, हिम्मत नहीं हारनी है। ऊपर वाले या अच्छाई पर विश्वास नहीं खोना है। हमेशा याद रखो कि हमारा सुशांत किसके लिए खड़ा था।' पोस्ट में आगे लिखा, 'सुशांत पवित्रता, जिंदगी और सीखने के लिए उत्साह, प्यार भरे दिल जिनमें सभी के लिए एक जैसा बिहेवियर हो और दान करने में विश्वास रखता था। उसकी हंसी और आंखों में बच्चे जैसी मासूमियत थी। हमारे सुशांत का यही टारगेट था। हमें भी ये कर्तव्य निभाना चाहिए।'

भाई के नाम से नेगेटिविटी न फैलाएं

श्वेता ने आगे लिखा, 'भाई कहीं भी नहीं गए हैं। मेरा यकीन करें कि वह आप में, मुझमें और हम सभी में हैं। जब हम पूरे दिल से प्यार कर रहे होते हैं, हमारे पास जिंदगी के लिए बच्चे जैसी मासूमियत होती है, हम जब कुछ नया सीखने की कोशिश में होते हैं, उस वक्त हम सुशांत को जिंदा कर रहे होते हैं।' उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सुशांत के नाम का इस्तेमाल नेगेटिविटी फैलाने में नहीं करें।

उनकी विरासत को बनाए रखें

उन्होंने लिखा, 'सुशांत ने कई लोगों के दिल और दिमाग को टच और इफेक्ट किया है। उनकी विरासत को बना रहने दें।' श्वेता ने रिक्वेस्ट करते हुए सुशांत के फैंस से कहा कि 'आप मोमबत्ती बनें जो सुशांत की विरासत को बनाए रखने के लिए अन्य मोमबत्ती जलाएं। किसी भी महान इंसान की विरासत उसके जाने के बाद भी आगे बढ़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि भाई का व्यक्तित्व आने वाली जनरेशन के माइंड को इफेक्ट करता है।

फैंस हो रहे इमोशनल

श्वेता सिंह कीर्ति की पोस्ट देखने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सुशांत सर आपकी याद आती है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जस्टिस फॉर सुशांत।' एक अन्य ने लिखा, 'उसके जैसा कोई कभी नहीं होगा। वह हमेशा मेरे लिए पूर्णता की परिभाषा रहेगा। मैं उसे हर एक दिन याद करता हूं।'


Topics:

---विज्ञापन---