TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Sushant Singh Rajput की ‘दिल बेचारा’ एक्ट्रेस का हुआ निधन, फिल्म इंडस्ट्री को लगा गहरा सदमा

South Actress R Subbalakshmi Passed Away: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' की एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी छाप छोड़ी है।

Image Credit: Google
South Actress R Subbalakshmi Passed Away: अब साउथ इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। एक मशहूर अदाकारा का निधन हो गया है। मलयालम एक्ट्रेस आर सुब्बालक्ष्मी ने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर से फैंस गहरे सदमे में हैं। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है। दिग्गज अभिनेत्री आर सुब्बालक्ष्मी (R Subbalakshmi) ने गुरुवार यानी 30 नवंबर को अपनी आखिरी सांस ली थी। रात में ही उनका निधन हो गया था। अब उनके दुनिया से जाने की खबर सामने आई है। यह भी पढ़ें: पहली पत्नी से छुपकर मशहूर सिंगर ने कर डाली दूसरी शादी, कोर्ट पहुंचा मामला तो माना पहली पत्नी से शादी का सच

इन भाषाओं में किया काम

बता दें, आर सुब्बालक्ष्मी की मौत 87 साल की उम्र में हुई है। फिलहाल पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री इस खबर को सुनकर दुख मना रही है। दरअसल, आर सुब्बालक्ष्मी साउथ सिनेमा का जाना-माना नाम थीं। साथ ही वो कर्नाटक म्यूजिशियन और पेंटर भी थीं। उन्होंने न सिर्फ मलयालम बल्कि तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और संस्कृत फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखाई है। उन्होंने इंग्लिश फिल्म 'इन द नेम ऑफ गॉड' (In the Name of God) में भी काम किया था। [caption id="attachment_467162" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]

सुशांत की फिल्म में निभाया खास किरदार

तमिल में आखिरी बार उन्हें थलपति विजय की 'बीस्ट' में देखा गया था। आर सुब्बालक्ष्मी ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) में भी काम किया था। वो फिल्म में सुशांत की दादी के किरदार में नज़र आई थीं। ऐसे में उनके जाने से अब फैंस को बड़ा झटका लगा है। बता दें, उनकी मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम के एक प्राइवेट अस्पताल में दम तोड़ा था। यह भी पढ़ें: Rashmika और Vijay की खुल गई पोल, एक हिंट से मिल गया दोनों के प्यार का सबूत!

फैंस को लगा सदमा

अभी उनके अंतिम संस्कार को लेकर भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और दुख जता रहे हैं। एक्ट्रेस का यूं अचानक इस दुनिया से चले जाने न सिर्फ उनके परिवार और फैंस के लिए बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ा नुक्सान है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.