सुरभि ज्योति ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी हैं। पिक्चर्स के साथ कैप्शन में सुरभि ने लिखा- मेहंदी शगना दी। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने होने वाले पति सुमित सूरी के साथ मेहंदी रचाते और डांस करती हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें सुरभि ज्योति अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ जिम कॉर्बेट के आहाना रिजॉर्ट में शादी करने जा रही हैं। दोनों 27 अक्टूबर रविवार को हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के होने जा रहे हैं। दोनों की शादी की पुष्टि के बाद से एक्ट्रेस के फैंस बहुत खुश हैं। लगातार एक्ट्रेस को उनके चाहने वालों और इंडस्ट्री से उनके दोस्तों की तरफ से बेस्ट विशिज आ रही हैं।