Sunny Sanskari Ki Tusli Kumari OTT Release and Time: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर दस्तक देने आ रही है. मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी है. अब वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के फैंस इस फिल्म को घर में बैठकर ही आराम से अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं. 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में फेल रही, लेकिन अब फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है. चलिए आपको भी बताते हैं फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है?
कब और कहां देखें फिल्म?
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' नेटफ्लिक्स पर कल यानी 27 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान किया है. नेटफ्लिक्स भारत ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मुहूर्त निकल गया है दोस्तों.' अब सोशल मीडिया पर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के फैंस के बीच फिल्म को लेकर बज बन गया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा मनोरंजन का तगड़ा डोज, रिलीज हो रही ये फिल्में-सीरीज
---विज्ञापन---
2 एक्स कपल्स की कहानी
जाह्नवी कपूर और वरुण धवन के वो फैंस जिन्होंने सिनेमाघरों में इस फिल्म को मिस कर दिया था. अब वो इस फिल्म को ओटीटी पर बिंज वॉच कर सकते हैं. अगर आप भी अपने वीकेंड को फैमिली के साथ घर रहकर ही एन्जॉय करना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में 2 एक्स कपल्स की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें आपको कॉमेडी के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari और Kantara Chapter-1… बॉक्स ऑफिस पर किसका कैसा हाल?
फिल्म में कौन-कौन?
फिल्म की कास्ट की बात करें तो जाह्नवी कपूर और वरुण धवन के साथ-साथ इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित सर्राफ लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ वरुण धन और सान्या के साथ रोहित सर्राफ नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के गानों को भी ऑडियंस ने खूब पसंद किया है.