TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Sunny Deol के बीच सड़क लड़खड़ाने पर उठे सवाल, वायरल वीडियो देख सच्चाई बताने पर मजबूर ‘तारा सिंह’

Sunny Deol Reaction On Viral Video: सनी देओल का सड़क पर लड़खड़ाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोग उन्हें शराबी बता रहे हैं। ऐसे में अब एक्टर ने खुद इस वीडियो पर चुप्पी तोड़ फैंस को सच्चाई बताई है।

Image Credit: Instagram
Sunny Deol Reaction On Viral Video: सनी देओल (Sunny Deol) का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से अब एक्टर लाइमलाइट में आ गए हैं। साथ ही कुछ फैंस अब एक्टर पर सवाल भी उठा रहे हैं। दरअसल, आज KRK ने अपने X अकाउंट से सनी देओल का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें एक्टर देर रात बीच सड़क पर अजीब तरह से लड़खड़ाते हुए दिखाई दे रहे थे। इसके बाद एक ऑटो रिक्शा वाला आकर उन्हें संभालता है और अपने रिक्शे में उन्हें बिठाकर लेकर जाता है। जैसे ही ये वीडियो सामने आया सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। यह भी पढ़ें: कम हुईं Raj Kundra की मुश्किलें, Pornography मामले में ED को नहीं मिला कोई सीधा संबंध

नशे में होने की उड़ी अफवाह

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी जमकर रिएक्ट करने लगे। KRK के इस पोस्ट पर एक यूज़र ने लिखा, 'नशे में लग रहा है।' तो कोई बोला, 'क्या वह गदर 2 की हालिया सफलता से नशे में हैं?' एक यूजर बोला, 'लगता है पाजी ने पूरा बोतल पे बोतल घटक लिया है।' किसी ने लिखा, 'बॉलीवुड में सब जन ड्रगिस्ट हैं।' एक बोला, 'इंटरव्यू में तो बोलते हैं सब कि कोई नशा नहीं करता।' एक फैन ने पूछा, 'उसने इतनी शराब क्यों पी रखी थी।' अब इन सवालों को देखकर लगता है सनी देओल भी इस वीडियो के पीछे की सच्चाई बताने पर मजबूर हो गए हैं। [caption id="attachment_476762" align="aligncenter" ] Image Credit: X[/caption] [caption id="attachment_476760" align="aligncenter" ] Image Credit: X[/caption] [caption id="attachment_476757" align="aligncenter" ] Image Credit: X[/caption] [caption id="attachment_476752" align="aligncenter" ] Image Credit: X[/caption]

सनी देओल ने किया रिएक्ट

बता दें, नशे में होने की अफवाहों को रोकने के लिए अब उन्होंने खुद सच्चाई से पर्दा उठा दिया है और अपनी इस हालत का कारण भी सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है। सनी देओल ने अब एक पोस्ट शेयर किया है। इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- 'अफवाहों का 'सफर' बस यहीं तक।' इसके साथ उन्होंने अपना वही वीडियो अपलोड किया जिसपर लोगों ने सवाल उठाए थे। लेकिन ये एक अलग एंगल से लिया गया है और इसे देखकर साफ हो गया है कि एक्टर सनी देओल ने कोई शराब नहीं पी। वो नशे में नहीं बल्कि अपनी शूटिंग के लिए लड़खड़ाकर चल रहे हैं।

फैंस ने किया सपोर्ट

इस वीडियो में उनके आस-पास कैमरामैन और बाकी का क्रू दिखाई दे रहा है। अब ये क्लियर हो चुका है कि ये वीडियो एक्टर की किसी अपकमिंग मूवी का सीन है। खुद सनी ने अपने फैंस की गलतफहमी दूर कर दी है। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये सीन एक्टर किस फिल्म के लिए शूट कर रहे हैं। दूसरी ओर अब एक्टर के फैंस उन्हें सपोर्ट करते नज़र आ रहे हैं। सभी फैंस अब हेटर्स को करारा जवाब दे रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---