TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के ट्रेलर को देख क्या है एक्स यूजर्स की राय? पढ़ें रिव्यू

सनी देओल की फिल्म 'जाट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर देख एक्स यूजर्स ने भी इस पर अपना-अपना रिएक्शन शेयर किया है। आइए जानते हैं कि यूजर्स ने इसे कैसा बताया है?

jaat
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'जाट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच फिल्म का ट्रेलर लोगों के लिए किसी बड़ी ट्रीट के जैसा ही है। फिल्म के ट्रेलर में कई डायलॉग्स ऐसे हैं, जो लोगों को पसंद आ रहे हैं। इस बीच अब एक्स यूजर्स का इस पर क्या कहना है? वो भी जान लेते हैं। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म 'जाट' के ट्रेलर पर एक्स के लोगों का क्या कहना है?

क्या है एक्स यूजर्स का कहना?

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'जाट' के ट्रेलर पर एक्स यूजर्स के रिएक्शन की बात करें तो एक यूजर ने इस फिल्म के ट्रेलर पर लिखा है कि जाट की तबाई: 10 अप्रैल को एक्शन सुपरस्टार सनी देओल आ रहे हैं, ताबड़तोड़ एक्शन के साथ क्योंकि उनके ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है अब साउथ देखेगा। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि जाट पूरी एक्शन फिल्म है, सनी देओल ने धमाल मचा दिया। तीसरे यूजर ने लिखा कि ऐसा लगता है कि ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी।

पॉजिटिव या नेगेटिव रिव्यू?

एक और अन्य यूजर ने लिखा कि इसको कहते हैं ट्रेलर। एक और ने कहा कि जाट का ट्रेलर सच में कमाल का है। एक अन्य ने कहा कि हिंदी सिनेमा का बब्बर शेर आ गया। इस तरह के कमेंट्स एक्स यूजर्स ने इस ट्रेलर को देखने के बाद किए हैं। कुल मिलाकर एक्स यूजर्स ने फिल्म के ट्रेलर को पॉजिटिव रिव्यू दिया है और ये लोगों को पसंद आ रहा है। अब लोगों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।

कब रिलीज हो रही है फिल्म?

सनी देओल की फिल्म 'जाट' की बात करें तो फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा और सैयामी खेर जैसे कमाल के स्टार्स नजर आने वाले हैं। देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से परफॉर्म करती है। यह भी पढ़ें- एक्शन का एटम बॉम्ब लेकर ‘जान का जोखिम’ में डालने आया ‘जाट’, सनी देओल की फिल्म के ट्रेलर के 6 धांसू डायलॉग्स


Topics:

---विज्ञापन---